Hamari Adhuri Kahani [Slowed & Reverb]

Ricky

पास आए, दूरियाँ फिर भी कम ना हुईं
एक अधूरी सी हमारी कहानी रही
आसमान को ज़मीन ये ज़रूरी नहीं
जान ले, जान ले
इश्क़ सच्चा वही जिसको मिलती नहीं
मंज़िलें मंज़िलें
रंग थे, नूर था, जब क़रीब तू था
एक जन्नत सा था ये जहाँ
वक्त की रेत पे कुछ मेरे नाम सा
लिख के छोड़ गया तू कहाँ

हमारी अधूरी कहानी, हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी, हमारी अधूरी कहानी

खुशबुओं से तेरी यू ही टकरा गए
चलते-चलते देखो ना हम कहाँ आ गए
जन्नते 'गर यहीं, तू दिखे क्यूँ नहीं
चाँद-सूरज सभी हैं यहाँ
इंतज़ार तेरा सदियों से कर रहा
प्यासी बैठी है कब से यहाँ

हमारी अधूरी कहानी, हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी, हमारी अधूरी कहानी

प्यास का ये सफ़र ख़तम हो जाएगा
कुछ अधूरा सा जो था, पूरा हो जाएगा
झुक गया आसमान, मिल गए दो जहाँ
हर तरफ है मिलन का समा
डोलियां हैं सजीं, खुश्बुएं हर कहीं
पढ़ने आया खुदा खुद यहाँ

हमारी अधूरी कहानी, हमारी अधूरी कहानी
हमारी अधूरी कहानी, हमारी अधूरी कहानी

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Ricky

Autres artistes de K-pop