Labon Ko X Toh Phir Aao

Ricky

तो फिर आओ मुझको सताओ
तो फिर आओ मुझको रुलाओ

आ आ आ आ (आ,आ,आ,आ)

दिल बादल बने आँखें बहने लगे
आहें ऐसे उठें जैसे आँधी चलें
तो फिर आओ मुझको सताओ
तो फिर आओ मुझको रुलाओ
आ भी जाओ
आ भी जाओ
आ भी जाओ
आ भी जाओ
आ भी जाओ
आ भी जाओ
आ भी जाओ
हो हो हो

लबों को लबों पे सजाओ
क्या हो तुम मुझे अब बताओ

गम ले जा तेरे, जो भी तूने दिए
या फिर मुझको बता, इनको कैसे सहें
तो फिर आओ मुझको सताओ
तो फिर आओ मुझको रुलाओ
आ भी जाओ
आ भी जाओ
आ भी जाओ
आ भी जाओ
आ भी जाओ
आ भी जाओ
आ भी जाओ
हो हो हो

तेरे एहसासों में
भीगे लम्हातो में
मुझको डूबा तिश्नगी सी हैं
तेरी अदाओं से दिलकश खताओं से
इन लम्हों में ज़िन्दगी सी है
हया को ज़रा भूल जाओ
मेरी ही तरह पेश आओ
लबों को लबों पे सजाओ
क्या हो तुम मुझे अब बताओ

तो फिर आओ मुझको सताओ
तो फिर आओ मुझको रुलाओ

लबों को लबों पे सजाओ
क्या हो तुम मुझे अब बताओ

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Ricky

Autres artistes de K-pop