Main Woh Chaand [Slowed & Reverb]

Ricky

अश्कों में है यादें तेरी
भीगी भीगी रातें मेरी
गुम है कहीं राहें मेरी
मैं तेरे इश्क़ में गुमराह हुआ
मैं तेरे इश्क़ में गुमराह हुआ
मैं वो चाँद जिसका तेरे बिन ना कोई आस्मां
मैं वो चाँद जिसका तेरे बिन ना कोई आस्मां

मेरी दुआओं में है मन्नत तेरी
तुझको पढ़ा है तू है आयात मेरी
जन्नत तू ही है तू होना ना दूर
अजमत है तुझसे तू ही है मेरा नूर
दिल की सलाखें क़ैद रखे हैं
जैसे परिंदा कोई, हाँ कोई
अश्कों में है यादें तेरी
भीगी भीगी रातें मेरी
गुम है कहीं राहें मेरी
मैं तेरे इश्क़ में गुमराह हुआ
मैं तेरे इश्क़ में गुमराह हुआ
मैं वो चाँद जिसका तेरे बिन ना कोई आस्मां
मैं वो चाँद जिसका तेरे बिन ना कोई आस्मां

वीरानियों का दिल में लावा जले
अंगारों के साए में हर पल खले
फुरकत का लम्हा फिर से आये ना अब
इस से रिहाई दे दे ए मेरे रब
दिल के तार बंधे हैं ऐसे
जैसे बंधी बेड़ियाँ, बेड़ियाँ
अश्कों में है यादें तेरी
भीगी भीगी रातें मेरी
गुम है कहीं राहें मेरी
मैं तेरे इश्क़ में गुमराह हुआ
मैं तेरे इश्क़ में गुमराह हुआ
मैं वो चाँद जिसका तेरे बिन ना कोई आस्मां
मैं वो चाँद जिसका तेरे बिन ना कोई आस्मां

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Ricky

Autres artistes de K-pop