Salamat [Slowed+Reverb]

Ricky

चाहे मैं रहूँ जहाँ में चाहे तू ना रहे
तेरे मेरे प्यार की उमर सलामत रहे

चाहे ये ज़मीन, ये आसमान रहे ना रहे
तेरे मेरे प्यार की उमर सलामत रहे

ओ ओ ओ (ओ,ओ) ह्म्म्मम्म

डर है तुझे मैं खो ना दूं
मिले जो ख़ुदा तो बोल दूं
मैं दो जहाँ का क्या करूं
तू बता (आ,आ,आ,) ओ
तू जो मेरे पास है
मुझको ना कोई प्यास है
मेरी मुक़म्मल हो गयी हर दुआ

चाहे मेरे जिस्म में
ये जान रहे ना रहे
तेरे मेरे प्यार की उमर सलामत रहे

तेरे टुकड़ों में जी रहे
तुम जो मिले तो जुड़ गए
पंख लगा के उड़ चला मन मेरा ओ
तुझमें मैं हूँ, मुझमें तू
और है सांसें रूबरू
कुछ भी नहीं अब दोनों के दरमियाँ

चाहे उस चाँद में
चमक रहे ना रहे
तेरे मेरे प्यार की उमर सलामत रहे

चाहे मैं रहूँ जहाँ में चाहे तू ना रहे
तेरे मेरे प्यार की उमर सलामत रहे
ओ ओ ओ (ओ,ओ,ओ) मम्मम्म

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Ricky

Autres artistes de K-pop