Tumhare Naam se Mansoob Hai [Lofi Mix]

Ricky

तुम्हारे नाम से
मंसूब है हमारा ग़म
हमारी बात शुरू तुमसे
और तुम्हीं पे ख़तम

तुम्हारे नाम से
मशहूर है हमारा ग़म
हमारी बात शुरू तुमसे
और तुम्हीं पे ख़तम

हाय तेरी कातिल आँखें
जान तुम पे वारि है
तेरे लिए लिखी है शायरी
ज़ेहनी बीमारी है

ये जो तेरी यारी है
ये तो धोकेबाज़ी है
बात ये पुरानी थी
दर्द अब भी जारी है

नहीं रखा कभी
तुमने भी हमारा भरम
नहीं रखा कभी
तुमने भी हमारा भरम

तुम्हारे नाम से
मशहूर है हमारा ग़म
हमारी बात शुरू तुमसे
और तुम्हीं पे ख़तम

तेरे चेहरे की रौनक
है आस्मान सितारा
तू जानता है तुझ बिन
नहीं कोई हमारा

तू चला गया यहाँ से
सब मिट गया नज़ारा
तेरी खातिर मिला है
हमें तौफा खसारा

सब के सब चले गए
यूं ही सब बदल गए
सबको हमने देख लिया
यहीं दुनियादारी है

तुझको रखा सबसे अलग था
तेरे बारे में मैं ग़लत था
देख तेरे ग़म का साया
दिल पे कितना भारी है

तुम्हारे नाम से बदनाम है
जहां में हम
हमारी बात शुरू तुमसे
और तुम्हीं पे ख़तम

तुम्हारे नाम से
मशहूर है हमारा ग़म
हमारी बात शुरू तुमसे
और तुम्हीं पे ख़तम

तुम्हारे नाम से
मंसूब है हमारा ग़म
हमारी बात शुरू तुमसे
और तुम्हीं पे ख़तम

दर्द अब भी जारी है

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Ricky

Autres artistes de K-pop