Thank God

Manoj Muntashir

ये प्यारी सुबह तुम्हारी
नए नए फूल लायी हैं Thank God
खोये खोये पंछी रातों के
कहीं से ये ढूंढ लायी हैं
Thank god, thank god

हो, अभी अभी जो सांस आई
वो तूने भेजी है
अभी अभी मैं मुस्कान
तेरी मर्ज़ी है

अभी टूटी नहीं है आस
अभी बिगड़ी नहीं है बात
अभी महसूस करता हूँ
मैं अपने सर पे तेरा हाथ

ये प्यारी सुबह तुम्हारी
नए नए फूल लायी हैं
Thank god

खोये खोये पंछी रातों के
कहीं से ये ढूंढ लायी हैं
Thank god, thank god

मैं जिंदा हूँ, मैं जिंदा हूँ
मैं जिंदा हूँ
अभी तक दम में दम है
ये मेरा हक नहीं तेरा करम है

जो मुझको थाम ले वो हाथ है तू
नज़र आता नहीं पर साथ है तू
मेरे साथ है तू

ये प्यारी सुबह तुम्हारी
नए नए फूल लायी हैं
Thank god

खोये खोये पंछी रातों के
कहीं से ये ढूंढ लायी हैं
Thank god

बहुत कुछ पाना बाकी है
मगर जो पाया काफ़ी है
बहुत कुछ पाना बाकी है
मगर जो पाया काफ़ी है

अगर ये भी ना पाता तो
अगर सब छूट जाता तो
सब छूट जाता तो
मेरे पत्ते पे ख़त खुशी के
तूने भेजे थे
जो बाज़ी मैंने जीते
वो पास तूने फेंके थे

ये प्यारी सुबह तुम्हारी
नए नए फूल लायी हैं
Thank god

खोये खोये पंछी रातों के
कहीं से ये ढूंढ लायी हैं
Thank god, thank god
Thank you god

Curiosités sur la chanson Thank God de Rochak Kohli

Qui a composé la chanson “Thank God” de Rochak Kohli?
La chanson “Thank God” de Rochak Kohli a été composée par Manoj Muntashir.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Rochak Kohli

Autres artistes de Film score