Ban Kar Aandhi

Laxmikant Pyarelal, Rajesh Malik

मेरे भी दिल में लग्गी हे अगन
जल डालू ये कांटो भरा ये चमन
अकेला चला था में बांधे कफ़न
तुझे देखकर कह उठा मेरा मन
तेरी मेरी इक मंजिल हे
इक जुंग के सेना
बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी
तू शक्ति है तू ज्वाला है
तू दुर्गा तू ही भवानी
बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी

बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी
बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी
तू शक्ति है तू ज्वाला है
तू दुर्गा तू ही भवानी
बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी
गद्डारो की बलि चढ़ा दे
शैतानो का राज़ मिटा दे
शान बचा खाकी वर्दी की
कर जो तूने है ठानी
बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी
बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी

विघ्या की देवी को लुटा हे इसने
अब पढ़ने वालो का छीना हे इसने
चोर लुटेरे जो डॉक्टर बने
लोक दवाइयां खा के मरे
ऐसे ही जज वकील बनेगे
जूठे बचेंगे सच्चे मरेंगे
मारो इतना इन सालो को
मांग सकेंगे न ये माफ़ी
बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी
बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी

यह ज़ालिम है ये का शैतान
इसने नारी का लूटा है मान
काले कोआट की लेके पनाह
ये च्छुपाए अपने सारे गुनाह
कल जो ये नेता बन जाए
पुर देश को बेचा के खा जाए
ऐसे गद्डारो को खुल्ले आम है
फाँसी दिलवानी
बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी
बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी

जनता का ये पहरेदार
करता हे खुद अत्याचार
जिसका फर्ज हे जुल्म मिटाना
मुझसे इनका हे याराना
चोर बने जब थानेदार
जनता को भी हे अधिकार
इतना मारे इतना पीटे
क्र न सके फिर मनमानी
बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी.
बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी

तेरी ही राहों के रही हे हम
तेरी शान होने देंगे न कम
निगाहों को दुनिया से जुल्मे सितम
मांगेगी तो जान दे देंगे हम
तेरी जनुम काम आये तो
कहलाएंगे वीरानी
बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी
बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी
तू शक्ति है तू ज्वाला है
तू दुर्गा तू ही भवानी
बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी
बन कर आँधी तूफ़ानी
लड़ती जेया ज़ुल्म से मर्दानी

Curiosités sur la chanson Ban Kar Aandhi de Roop Kumar Rathod

Qui a composé la chanson “Ban Kar Aandhi” de Roop Kumar Rathod?
La chanson “Ban Kar Aandhi” de Roop Kumar Rathod a été composée par Laxmikant Pyarelal, Rajesh Malik.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Roop Kumar Rathod

Autres artistes de Film score