Bandobast Hai

Gulzar

बाई जब तू पहली बार हमारे बस्ती में आयी थी न बिंदी लगवाने
हमने देखा था तेरा चेहरा खिल उठा था लाल हो गया था
फिर पानी के नल लगवाने आयी तो तेरी गर्दन ऊँची हो गयी
फिर दो साल बाद कम्बल अनाज और किसानो के लिए
बीज बाटने आयी और कहा vote सावंतराव गद्रे की party को देना
वहा से तू business समझ गयी तेरी दुकानदारी शुरू हो गयी

बंदोबस्त है
जबरदस्त है
बंदोबस्त है जबरदस्त है
बंदोबस्त है बंदोबस्त है, बंदोबस्त है बंदोबस्त है

खून की खुशबू बड़ी बद मस्त है
हमारा हुक्मरा अरे कंबख्त है

बंदोबस्त है
जबरदस्त है
बंदोबस्त है बंदोबस्त है बंदोबस्त है बंदोबस्त है
खून की खुशबू बड़ी बद मस्त है
हमारा हुक्मरा बड़ा अरे कंबख्त है

समय बराबर कर देता है, समय के हाथ मे आरी है

हे हे

वक़्त से पंजा मत लेना, वक़्त का पंजा भारी है

समय बराबर कर देता है, समय के हाथ मे आरी है
वक़्त से पंजा मत लेना, वक़्त का पंजा भारी है
सींग हवा के ना पाकड़ो, आँधी है ये ना पकड़ो
जड़ो के ताके काट जाएँगे, मार कुल्हाड़ी ना पकड़ो
काल की अरे काल के, लाठी बड़ी ही सख्त है
बंदोबस्त है
हमारा हुक्मरा अरे कंबख्त है

हे हे हे

हम्म हम्म हम्म हम्म

जो मट्टी मे उगते है, उनको दफ़ना के क्या होगा
जो नंगे तन जीते है, उनको कफना के क्या होगा
दफन करो ना मट्टी मैं

चढ़े है अपनी भक्ति मैं

मट्टी मे दिल बोए है

हम उगते है मट्टी मे

कोक की अरे कोक की
मुठ्ठी बड़ी ही सख्त है

बंदोबस्त है
जबरदस्त है
बंदोबस्त है बंदोबस्त है
बंदोबस्त है

खून की खुशबू

बड़ी बद मस्त है

हमारा हुक्मरा

अरे कंबख्त है

Curiosités sur la chanson Bandobast Hai de Roop Kumar Rathod

Qui a composé la chanson “Bandobast Hai” de Roop Kumar Rathod?
La chanson “Bandobast Hai” de Roop Kumar Rathod a été composée par Gulzar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Roop Kumar Rathod

Autres artistes de Film score