Do Anjaane

KAUSTAV NARAYAN NIYOGI, MUNISH MAKHIJA

दो अनजाने गुमशहूदा रात में
क्यों मिले
दो अनजाने गुमशहूदा रात में
क्यों मिले
कोई तारा टूटा होगा
कोई अपना छूटा होगा
भटकी हुई किसी क्षति को
किनारा दिखा होगा
कोई तारा टूटा होगा
कोई अपना छूटा होगा
भटकी हुई किसी क्षति को
किनारा
दो अनजाने गुमशहूदा रात में
क्यों मिले

अनजाने रास्ते थे जुड़ गए
मुश्किले थी जो राहों में मुड़ गए
अनजाने रास्ते थे जुड़ गए
मुश्किले थी जो राहों में मुड़ गए
एक फलक रोशी सी खिल गयी
एक सितारा खिला होगा
दो अनजाने गुमशहूदा रात में
क्यों मिले

जाने क्यों यह लगे
मैं जानू ना
एहसास अन्जाना
पहचानू ना
जाने क्यों यह लगे
मैं जानू ना
एहसास अन्जाना
पहचानू ना
आज फिर ज़िन्दगी को कोई
सहारा मिला होगा
दो अनजाने गुमशहूदा रात में
क्यूँ मिले क्यूँ मिले
क्यों मिले
क्यों मिले

Curiosités sur la chanson Do Anjaane de Roop Kumar Rathod

Qui a composé la chanson “Do Anjaane” de Roop Kumar Rathod?
La chanson “Do Anjaane” de Roop Kumar Rathod a été composée par KAUSTAV NARAYAN NIYOGI, MUNISH MAKHIJA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Roop Kumar Rathod

Autres artistes de Film score