Maula Teri Ye Zameen

Praveen Kumar, Roop Kumar Rathod

या अल्लाह मकल्बी
या अल्लाह मकल्बी
मौला तेरी ये ज़मीन
है मौला तेरा आसमान
मौला तेरी ये ज़मीन
है मौला तेरा आसमान
ज़र्रे ज़र्रे पाई लिखी
है मौला तेरी दास्तान

मौला तेरी ये ज़मीन है ये ज़मीन है
मौला तेरा आसमान आसमान
मौला तेरी ये ज़मीन है ये ज़मीन है
मौला तेरा आसमान आसमान
ज़र्रे ज़र्रे पाई लिखी है मौला तेरी दास्तान

तेरी बंदगी ना होती
दिल मैं रोशनी ना होती
तेरी बंदगी ना होती
दिल मैं रोशनी ना होती

राहो मई बाहेक ही जाता
मंज़िल से भटक ही जाता
राहो मई बाहेक ही जाता
मंज़िल से भटक ही जाता

इन अंधेरो मैं
चलते चलते कारवाँ
मौला तेरी ये ज़मीन है ये ज़मीन है
मौला तेरा आसमान आसमान
ज़र्रे ज़र्रे पाई लिखी है
मौला तेरी दास्तान
मौला तेरी ये ज़मीन है ये ज़मीन है
मौला तेरा आसमान आसमान
ज़र्रे ज़र्रे पाई लिखी है मौला तेरी दास्तान

दिल की बात जानता है
काली राते जानता है
दिल की बात जानता है
काली राते जानता है
किसी को नज़र ना आके
सब के राज़ च्छूपा के
किसी को नज़र ना आके
सब के राज़ च्छूपा के
हर बाशण का इक
शिरफ़ तूही रासता
मौला तेरी ये ज़मीन है ये ज़मीन है
मौला तेरा आसमान आसमान
ज़र्रे ज़र्रे पाई लिखी है मौला तेरी दास्तान
या अल्लाह मकल्बी
या अल्लाह मकल्बी
मौला तेरी ये ज़मीन है ये ज़मीन है
मौला तेरा आसमान आसमान
ज़र्रे ज़र्रे पाई लिखी है मौला तेरी दास्तान

Curiosités sur la chanson Maula Teri Ye Zameen de Roop Kumar Rathod

Quand la chanson “Maula Teri Ye Zameen” a-t-elle été lancée par Roop Kumar Rathod?
La chanson Maula Teri Ye Zameen a été lancée en 2011, sur l’album “Kalmaa”.
Qui a composé la chanson “Maula Teri Ye Zameen” de Roop Kumar Rathod?
La chanson “Maula Teri Ye Zameen” de Roop Kumar Rathod a été composée par Praveen Kumar, Roop Kumar Rathod.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Roop Kumar Rathod

Autres artistes de Film score