Alvida

Saaj Bhatt

मिलके भी हम मिल ना सके
क्या थी कमी क्यूँ दूर हो गये
देखे थे जो हमने वो ख्वाब
क्यों इस तरह क्यूँ चूर हो गये
पलके है भीगे समझ ना आये क्या हुआ
अलविदा अलविदा अलविदा क्यूँ कह दिया
अलविदा अलविदा अलविदा क्यूँ कह दिया

माना हैं की तुझको है शिकायत
गलतिया होगी मेरी शायद
लौट के आजा माफ़ करदे
ज़िद छोड़ दे
अलविदा अलविदा अलविदा क्यूँ कह दिया
अलविदा अलविदा अलविदा क्यूँ कह दिया

अधूरा हर लम्हा मेरा
दर्द को तेरे सेह रहा है
तुझे क्या एहसास भी है
बिन तेरे कैसे जी रहा है
हम एक गम हर एक पल
कमी तेरी मुझे खले
ना जाने ये तेरे मेरे
अलग हुए क्यूँ रास्ते
माना की तुझको है शिकायत
गलतिया होगी मेरी शायद
लौट के आजा माफ़ कर दे
ज़िद छोड़ दे
अलविदा अलविदा अलविदा क्यूँ कह दिया
अलविदा अलविदा अलविदा क्यूँ कह दिया.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Saaj Bhatt

Autres artistes de Film score