Mujhse Pehle

Shamir Tandon, Sameer Anjaan

दिल में मेरे
यह ख़याल आया है
ना जाने क्यूँ
यह सवाल आया है
सच कहो ना इकरार किया था क्या
मुझसे पहले तुमने किसी से
प्यार किया था क्या
मुझसे पहले तुमने किसी से
प्यार किया था क्या
मुझसे पहले तुमने किसी से
प्यार किया था क्या

यादों को छेड़ा होगा
तेरे सपनों में आया होगा
वो किस्मत वाला होगा
तूने जिसको चाहा होगा
यादों को छेड़ा होगा
तेरे सपनों में आया होगा
वो किस्मत वाला होगा
तूने जिसको चाहा होगा
क्यूँ तुम मिलके बिछड़ गये
तकरार किया था क्या
मुझसे पहले तुमने किसी से
प्यार किया था क्या
मुझसे पहले तुमने किसी से
प्यार किया था क्या
हा मुझसे पहले तुमने
किसी से प्यार किया था क्या

अपनी पलकों की चिलमन में
तूने मुझको बंद किया
है यह मेरे रब की मेहर
जो तूने मुझको पसंद किया
अपनी पलकों की चिलमन में
तूने मुझको बंद किया
है यह मेरे रब की मेहर
जो तूने मुझको पसंद किया
मेरी तरह उसने तुझपे
सब वार दिया था क्या
मुझसे पहले तुमने किसी से
प्यार किया था क्या
मुझसे पहले तुमने किसी से
प्यार किया था क्या
हा मुझसे पहले तुमने किसी से
प्यार किया था क्या
हो ओ हो ओ

Curiosités sur la chanson Mujhse Pehle de Saaj Bhatt

Qui a composé la chanson “Mujhse Pehle” de Saaj Bhatt?
La chanson “Mujhse Pehle” de Saaj Bhatt a été composée par Shamir Tandon, Sameer Anjaan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Saaj Bhatt

Autres artistes de Film score