Muskurana Tera [Lo-Fi Remix]

Azeem Shirazi

क्यूँ तेरे इश्क़ का केसरी रंग है
देख कर यूँ तुझे दिल मेरा दंग है
उसको देखा है पर तेरे जैसा नही
तेरे आगे तो हर रंग बेरंग है
सारी दुनिया की अब कोई क़ीमत नही
सारी दुनिया की अब कोई क़ीमत नही
सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा
मरने वाला तुझे देख कर जी उठे
देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा
सारी दुनिया की अब कोई क़ीमत नही
सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा
मरने वाला तुझे देख कर जी उठे
देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा
देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा

आ,आ,आ,आ (आ,आ,आ,आ)

लफ्ज़ गूंगे है सब तेरी तारीफ में
रंग कैसे भरूं तेरी तस्वीर में
हाथ उठा कर यहीं माँगता हूँ दुआ
तुझको लिखदे खुदा मेरी तक़दीर में
मेरी हसरत ये है और कुछ भी नही
मेरी हसरत ये है और कुछ भी नही
वरना मुश्क़िल तो है साथ पाना तेरा
मरने वाला तुझे देख कर जी उठे
देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा
सारी दुनिया की अब कोई क़ीमत नही
सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा
मरने वाला तुझे देख कर जी उठे
देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा
देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा

Curiosités sur la chanson Muskurana Tera [Lo-Fi Remix] de Saaj Bhatt

Qui a composé la chanson “Muskurana Tera [Lo-Fi Remix]” de Saaj Bhatt?
La chanson “Muskurana Tera [Lo-Fi Remix]” de Saaj Bhatt a été composée par Azeem Shirazi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Saaj Bhatt

Autres artistes de Film score