Tujhi Pe Mera Haq Hai

Amjad Nadeem

मुझे खबर ना थी
तुझे इतना चाहूँगी
मुझे खबर ना थी
तुझे इतना चाहूँगी
मिटा के खुद को ही
सुकून पाउंगी

तेरे नक्शे कदम पे मैं चलती हूँ
तेरे नाम की तसबीह पढ़ती हूँ
तेरे नक्शे कदम पे मैं चलती हूँ
तेरे नाम की तसबीह पढ़ती हूँ

तेरी बाहों में मेरा दम निकले
इंतेज़ार तेरा हर पल मैं करूँ
तुझी पे मेरा हक़ है, हक़ है
तुझी पे मेरा हक़ है, हक़ है
ज़मीन तू फलक है, फलक है
तेरी खातिर मैं मर ज़ाउ
तुझी पे मेरा हक़ है, हक़ है
तुझी पे मेरा हक़ है, हक़ है
तेरी खातिर मैं मर ज़ाउ

तेरा साथ अगर हो तो
मैं दुनिया की परवाह ना करू
तेरा साथ अगर हो तो
मैं दुनिया की परवाह ना करू
तुझ बिन अगर जीना पड़े तो
तेरे सदके यारा जान करूँ

ओ तेरी राहों में ये जान निकले
सुन यार मेरे हर बार कहूँ
तुझी पे मेरा हक़ है, हक़ है
तुझी पे मेरा हक़ है, हक़ है
ज़मीन तू फलक है, फलक है
तेरी खातिर मैं मर ज़ाउ
तुझी पे मेरा हक़ है, हक़ है
तुझी पे मेरा हक़ है, हक़ है
तेरी खातिर मैं मर ज़ाउ

Curiosités sur la chanson Tujhi Pe Mera Haq Hai de Saaj Bhatt

Qui a composé la chanson “Tujhi Pe Mera Haq Hai” de Saaj Bhatt?
La chanson “Tujhi Pe Mera Haq Hai” de Saaj Bhatt a été composée par Amjad Nadeem.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Saaj Bhatt

Autres artistes de Film score