Chup Chaap [Female]
चुप-छाप चुप-छाप चुप-छाप
चुप-छाप चुप-छाप चुप-छाप
चुप-छाप करती है बाते जब तेरी यह खामोशिया
चुप-छाप चुप-छाप चुप-छाप
चुप-छाप सुनते है दिल की हल्की हल्की सरगोशिया
चुप-छाप चुप-छाप चुप-छाप
हो चुप-छाप करती है बाते जब तेरी यह खामोशिया
चुप-छाप सुनते है दिल की हल्की हल्की सरगोशिया
बेचैन सी हर साँस हैं अंजना सा एहसास है
चुप-छाप चुप-छाप चुप-छाप
चुप-छाप करती है बाते जब तेरी यह खामोशिया
चुप-छाप सुनते है दिल की हल्की हल्की सरगोशिया
बेचैन सी हर साँस हैं अंजना सा एहसास है
चुप-छाप चुप-छाप चुप-छाप
आइनों से बाते हम किया करते है
देर तक रातों को जागते रहते है
आइनों से बाते हम किया करते है
देर तक रातों को जागते रहते है
चुप-छाप गुम हुई कहा ना जाने कब तन्हाईया
चुप-छाप चुप-छाप चुप-छाप
चुप-छाप गुम हुई कहा ना जाने कब तन्हाईया
चुप-छाप ढूंढते रहे हम तेरी ही परछाईया
बेचैन सी हर साँस हैं अंजना सा एहसास है
चुप-छाप चुप-छाप चुप-छाप
आजकल बाहोमे आसमा है मेरे
खुशबुए आती है अब मेरे सपनों से
आजकल बाहोमे आसमा है मेरे
खुशबुए आती है अब मेरे सपनों से
चुप-छाप ये अरमान सोये लेते है ये अंगड़ाईया
चुप-छाप चुप-छाप चुप-छाप
चुप-छाप ये अरमान सोये लेते है ये अंगड़ाईया
चुप-छाप ये बजने लगे धीमी धीमी शहनाईया
बेचैन सी हर साँस हैं अंजना सा एहसास है
चुप-छाप चुप-छाप चुप-छाप
चुप-छाप करती है बाते जब तेरी यह खामोशिया
चुप-छाप सुनते है दिल की हल्की हल्की सरगोशिया
बेचैन सी हर साँस हैं अंजना सा एहसास है
चुप-छाप
चुप-छाप