Gun Gun Karta Aaya Bhanwra
गुन गुन करता आया भँवरा भँवरे ने सुनाया
गुन गुन करता आया भँवरा भँवरे ने सुनाया
बोला मैं तुमसे प्यार करता हूँ
ओ बोला मैं तुमसे प्यार करता हूँ
सुन सुन भँवरे तू कहे ये हर खिली कलि से
सुन सुन भँवरे तू कहे ये हर खिली कलि से
के मैं तुमसे प्यार करता हूँ
ओ के मैं तुमसे प्यार करता हूँ
मैंने पाला सालो सीने में दिल को
एक नज़र में ये तो तुम्हारा हो गया
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हा मैंने पाला सालो सीने में दिल को
एक नज़र में ये तो तुम्हारा हो गया
हाल मेरा ऐसा हुआ
जैसे दिल मेरा दिल न था
हे सुन सुन भँवरे तू कहे ये हर खिली कलि से
सुन सुन भँवरे तू कहे ये हर खिली कलि से
के मैं तुमसे प्यार करता हूँ
ओ के मैं तुमसे प्यार करता हूँ
दिल के बदले में पाया होगा दिल
ऐसे सौदे में फिर कैसी मुश्किल
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
दिल के बदले में पाया होगा दिल
ऐसे सौदे में फिर कैसी मुश्किल
सोचो ना जो कुछ हुआ
जो भी हुआ अच्छा हुआ
हे गुन गुन करता आया भँवरा भँवरे ने सुनाया
गुन गुन करता आया भँवरा भँवरे ने सुनाया
बोला मैं तुमसे प्यार करता हूँ
ओ ओ ओ ला ला ला ला ला ला ला ला (ओ ओ ओ ला ला ला ला ला ला ला ला)