Jai Ram by Sadhna Sargam

Tradition

मेरे रोम रोम में राम बसें
मेरे रोम रोम में राम
मेरे रोम रोम में राम बसें
मेरे रोम रोम में राम
राम ही मेरे प्राण आधार हैं
राम ही मेरे प्राण
जय राम जय राम
जय राम जय राम
जय राम जय राम
जय राम जय राम

बाम अंग हैं सीता मैया
दायें अंग लखन
आगे आगे चले शान से
पवन पुत्र बजरंग
बाम अंग हैं सीता मैया
दायें अंग लखन
आगे आगे चले शान से
पवन पुत्र बजरंग
साँझ सवेरे मैं गाऊँ
बस तेरा ही गुणगान
जय राम जय राम
जय राम जय राम
जय राम जय राम
जय राम जय राम

तेरी लीला तू ही जाने
हैं विष्णु अवतार
मैं तुझमें हूँ तू मुझमें
बस जानूँ इतना सार
तेरी लीला तू ही जाने
हैं विष्णु अवतार
मैं तुझमें हूँ तू मुझमें
बस जानूँ इतना सार
हे करुणा के सागर कर दो
मेरा भी कल्याण
जय राम जय राम
जय राम जय राम
जय राम जय राम
जय राम जय राम

Curiosités sur la chanson Jai Ram by Sadhna Sargam de Sadhana Sargam

Qui a composé la chanson “Jai Ram by Sadhna Sargam” de Sadhana Sargam?
La chanson “Jai Ram by Sadhna Sargam” de Sadhana Sargam a été composée par Tradition.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sadhana Sargam

Autres artistes de World music