Mera Dil Keh Raha Hai
फ़ज़ा महकी हवा बहकी
बहारों का यह मौसम है
मेरा दिल कह रहा है आज यह
खुशियों का संगम है
मेरा दिल कह रहा है आज यह
खुशियों का संगम है
तमन्ना थी यही दिल मैं
उन्हे अपना बनौँगी
उन्हे पा कर के अपने प्यार की
दुनिया सजौंगी
कहूँगी मैं सजीला और प्यारा
मेरा हुमदूम है
मेरा दिल कह रहा है आज यह
खुशियों का संगम है
मेरा दिल कह रहा है आज यह
खुशियों का संगम है
नज़र जिस सिम्त उठती है
मोहब्बत ही मोहब्बत है
वो मेरे पास आएगा
मुझे जिस की ज़रूरत है
खिले हैं फूल राहों मैं
अजब इस दिल का आलम है
मेरा दिल कह रहा है आज यह
खुशियों का संगम है
मेरा दिल कह रहा है आज यह
खुशियों का संगम है
भरा दामन खुशी से हो
तमन्ना है यह जीवन मैं
कोई बस जाए आ के एक दिन
इस दिल की धड़कन मैं
सुनाई भी नही देती
सदा कुछ इतनी मद्धम है
मेरा दिल कह रहा है आज यह
खुशियों का संगम है
मेरा दिल कह रहा है आज यह
खुशियों का संगम है