Tu Hai Mere Dil Mein
तू है मेरे दिल मे, मैं हू तेरे दिल मे
तू भी मुश्किल मे, मैं भी मुश्किल मे
तू है मेरे दिल मे, मैं हू तेरे दिल मे
तू भी मुश्किल मे, मैं भी मुश्किल मे
ऐसा ही होता है प्यार मे चुभते है काटे बहार मे
तू क्या करे, मैं क्या करू
तू है मेरे दिल मे, मैं हू तेरे दिल मे
तू भी मुश्किल मे, मैं भी मुश्किल मे
ऐसा ही होता है प्यार मे चुभते है काटे बहार मे
तू क्या करे, मैं क्या करू
मिल के तुझे ऐसा लगा
अब तक रहे हम कैसे जुदा
मिल के तुझे ऐसा लगा
अब तक रहे हम कैसे जुदा
इक दूजे मे हम खोने लगे है
पागल दीवाने होने लगे है
तू क्या करे, मैं क्या करू
तू है मेरे दिल मे, मैं हू तेरे दिल मे
तू भी मुश्किल मे, मैं भी मुश्किल मे
ऐसा ही होता है प्यार मे चुभते है काटे बहार मे
तू क्या करे, मैं क्या करू
ना रोशनी ना चाँदनी
इक आग है यह दिल की लगी
ना रोशनी ना चाँदनी
इक आग है यह दिल की लगी
हम दोनो इसमे जलने लगे है
दिल पे ये जादू चलने लगे है
तू क्या करे, मैं क्या करू
तू है मेरे दिल मे, मैं हू तेरे दिल मे
तू भी मुश्किल मे, मैं भी मुश्किल मे
ऐसा ही होता है प्यार मे चुभते है काटे बहार मे
तू क्या करे, मैं क्या करू
तू है मेरे दिल मे
तू है मेरे दिल मे
तू भी मुश्किल मे
तू भी मुश्किल मे