Ek Bar Milo Hum Se

AMJAD BOBBY, MASROOR ANWAR

एक बार मिलो हमसे

एक बार हमसे मिलो हमसे तो सौ बार मिलेंगे
हम जैसे कहां तुमको तलबगार मिलेंगे
हम जैसे कहां तुमको तलबगार मिलेंगे
एक बार मिलो हमसे

कैसे ये कहे तुमसे हमे प्यार है कितना
कैसे ये कहे तुमसे हमे प्यार है कितना
आँखों की तलब बढ़ती है देखे तुम्हें जितना
आँखों की तलब बढ़ती है देखे तुम्हें जितना
इस दुनिया मे कम ऐसे परस्तार मिलेंगे
हम जैसे कहां तुमको तलबगार मिलेंगे
हम जैसे कहां तुमको तलबगार मिलेंगे
एक बार मिलो हमसे

दिल की जगह सीने मे मुहब्बत है तुम्हारी
दिल की जगह सीने मे मुहब्बत है तुम्हारी
अब मेरी हर एक साँस अमानत है तुम्हारी
अब मेरी हर एक साँस अमानत है तुम्हारी
हम बनके तुम्हें प्यार की महकार मिलेंगे
हम जैसे कहां तुमको तलबगार मिलेंगे
एक बार मिलो हमसे तो सौ बार मिलेंगे
हम जैसे कहां तुमको तलबगार मिलेंगे
एक बार मिलो हमसे

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Salma Agha

Autres artistes de Film score