Hogi Mulaqat

RAHMAT KHAN

होगी मुलाक़ात मेरी जो उनसे
होगी मुलाक़ात मेरी जो उनसे
मैं तो झुका लूँगी आँखे शरम से
मैं तो झुका लूँगी आँखे शरम से
उठेंगी नज़रे तो होगा ये मंज़र
उठेंगी नज़रे तो होगा ये मंज़र
जैसे ज़मीन मिल रही हो गगन से
होगी मुलाक़ात मेरी जो उनसे

देखा है मैने सपना सुहाना
अपने पिया के देश है जाना
देखा है मैने सपना सुहाना
अपने पिया के देश है जाना
पाँवो मे झांझर बजेगी छनन से
पाँवो मे झांझर बजेगी छनन से
मैं तो झुका लूँगी आँखे शरम से
होगी मुलाक़ात मेरी जो उनसे

माथे पे झूमर कानो मे बाली
हाथो मे साजन की मेहन्दी की लाली
माथे पे झूमर कानो मे बाली
हाथो मे साजन की मेहन्दी की लाली
माँग भरेगी मेरी किरण से
माँग भरेगी मेरी किरण से
मैं तो झुका लूँगी आँखे शरम से
होगी मुलाक़ात मेरी जो उनसे

जीवन मे बालम के खुशियाँ भरूँगी
साथ मे उनके हरदम रहूंगी
जीवन मे बालम के खुशियाँ भरूँगी
साथ मे उनके हरदम रहूंगी
फूल चुनूँगी मैं अपने चमन से
फूल चुनूँगी मैं अपने चमन से
मैं तो झुका लूँगी आँखे शरम से
मैं तो झुका लूँगी आँखे शरम से
उठेंगी नज़रे तो होगा ये मंज़र
उठेंगी नज़रे तो होगा ये मंज़र
जैसे ज़मीन मिल रही हो गगन से
होगी मुलाक़ात मेरी जो उनसे
मैं तो झुका लूँगी आँखे शरम से
होगी मुलाक़ात मेरी जो उनसे

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Salma Agha

Autres artistes de Film score