Meri Kahkashan Bhi Tu

RAHMAT KHAN, ZAFAR IQBAL

मेरी कहकशां भी तू है
मेरा आसमान भी तू है
मेरी राहगुज़र भी तू है
मेरा कारवाँ भी तू है
मेरी कहकशां भी तू है
मेरा आसमान भी तू है

मैं खुशी से जी रहा हूँ
तेरे प्यार के कफस मे
मैं खुशी से जी रहा हूँ
तेरे प्यार के कफस मे
तेरे प्यार के कफस मे
मेरा गुलिस्ताँ भी तू है
मेरा आशियाँ भी तू है
मेरी राहगुज़र भी तू है
मेरा कारवाँ भी तू है

नहीं कोई ख्वाबे तूफान
नहीं आँधीयो का डर है
नहीं कोई ख्वाबे तूफान
नहीं आँधीयो का डर है
नहीं आँधीयो का डर है
मेरा नाखुदा भी तू है
मेरा आबाद मुआ भी तू है
मेरी राहगुज़र भी तू है
मेरा कारवाँ भी तू है

मैं किसी को क्या बताउ
नहीं फ़र्क तुझमे मुझमे
मैं किसी को क्या बताउ
नहीं फ़र्क तुझमे मुझमे
नहीं फ़र्क तुझमे मुझमे
मैं तुम्हारी दास्ता हूँ
मेरी दास्तान भी तू है
मेरी राहगुज़र भी तू है
मेरा कारवाँ भी तू है
मेरी कहकशां भी तू है
मेरा आसमान भी तू है
मेरी कहकशां भी तू है
मेरा आसमान भी तू है

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Salma Agha

Autres artistes de Film score