Tujhe Bhulaake

Sameer Anjaan

कभी ना नम हुई आँखें
कभी ना दिल मेरा रोया
कभी तेरी याद ना आई
मैं तन्हा चैन से सोया
कभी ना नम हुई आँखें
कभी ना दिल मेरा रोया
कभी तेरी याद ना आई
मैं तन्हा चैन से सोया
कोई भी दर्द ना गुजरा मुझे रुलाके
मैं बहुत खुश हूँ तुझे भुलाके
मैं बहुत खुश हूँ तुझे भुलाके
तेरी बातें झूठी झूठी
ये फसाना झूठा झूठा
मुझसे करता है तू तो ये
बहाना झूठा झूठा
इश्क़ किसी के छुपाए
कभी छुपता नही है
सिलसिला मोहब्बातों का कभी
रुकता नही है
करे लाख कोशिशे
ना भुला पाएगा मुझे
मेरी बाहों के साए में
आना पड़ेगा तुझे
अपने दिल से ही मुझको लड़ना पड़ा
काम मुश्क़िल था मगर करना पड़ा
ऐसा करके मुझे सुकून मिला
जो किया उससे ना है कोई गीला
तू गयी इस तरह मुझको ज़फ़ा सिखाके
मैं बहुत खुश हूँ तुझे भुलाके
मैं बहुत खुश हूँ तुझे भुलाके

वॅसल के लम्हे याद आएँगे
तुझको मेरे करीब लाएँगे
दूरियाँ तब तुझे सताएँगी
तन्हा रातें भी आजमाएगी
खुद लिखा मैने जो किस्सा उसे मिटाके
मैं बहुत खुश हूँ तुझे भुलाके
मैं बहुत खुश हूँ तुझे भुलाके
तेरी बातें झूठी झूठी
ये फसाना झूठा झूठा
मुझसे करता है तू तो ये
बहाना झूठा झूठा
इश्क़ किसी के छुपाए
कभी छुपता नही है
सिलसिला मोहब्बातों का कभी
रुकता नही है
करे लाख कोशिशे
ना भुला पाएगा मुझे
मेरी बाहों के साए में
आना पड़ेगा तुझे

Curiosités sur la chanson Tujhe Bhulaake de Salman Ali

Qui a composé la chanson “Tujhe Bhulaake” de Salman Ali?
La chanson “Tujhe Bhulaake” de Salman Ali a été composée par Sameer Anjaan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Salman Ali

Autres artistes de Film score