Pyar Karega

Kaka Hathrasi, R D Burman

प्यार करेगा तुझे प्यार करेगा
अरे प्यार करेगा तुझे प्यार करेगा
नगद नगद ना उधार करेगा
अरे शादी के पहले का, प्यार कोई प्यार है
शादी के बाद धुआधार करेगा
अरे प्यार करेगा तुझे प्यार करेगा
प्यार करेगा तुझे प्यार करेगा

थोड़े दीनो बाद तू बनेगी गुलाब
और इसका रंग उड़ जाएगा
सखियो के संग रोज shopping करेगी तू
साजन ही bill को चुकाएगा
आँसू इन अँखियो मे आने ना देगा
अपनी ही आँसू बहाएगा
अपना बेड़ा भले ही डुबो दे
तेरा बेड़ा पार करेगा
अरे प्यार करेगा, तुझे प्यार करेगा
प्यार करेगा तुझे, प्यार करेगा

रोज रोज जब सुबह निकलेगा सूरज
Bed tea तुझको पीलाएगा
बच्चों को ये school भेजकर
फिर खुद दफ़्तर जाएगा
अरे late हो जाएगा, अरे boss चिलाएगा
अरे typist हँसेगी, और चपरासी गाएगा
अरे भेजा घूम जाएगा, aspirin खाएगा
और फिर घर की याद आते ही
सिहर सिहर रह जाएगा
पाँच बजे ये बाहर आकर
साड़ी के दुकान पे जाकर
चार साड़ीयो को बंधवाकर
रुपय वो उधार करवाकर
हारे हुए जुआरी जैसा
बिन डुगडुगी मदारी जैसा
तेरे सामने आएगा
अरे बिना बात मुस्काएगा
फिर hotel ले जाएगा
Picture भी दिखलाएगा
तन मन धन न्योछावर करके
वेतन का बंटाधार करेगा
अरे प्यार करेगा, तुझे प्यार करेगा
नगद नगद ना उधार करेगा
अरे शादी के पहले का, प्यार कोई प्यार है
शादी के बाद धुआधार करेगा
अरे प्यार करेगा तुझे प्यार करेगा
प्यार करेगा तुझे प्यार करेगा

Autres artistes de Film score