Maujood Hai

Himesh Reshammiya

जब तू साथ नहीं होती
तड़पता मेरा दिल है
मेरी रग रग में
लहू के साथ साथ
तू भी शामिल है

मौजूद है तू
मेरी रग रग में
मौजूद है तू
मेरी रग रग में
तू मेरा जीवन
तू वजूद मेरा
तेरे नाम से ही
शाम सवेरा
तू मेरा जीवन
तू वजूद मेरा
तेरे नाम से ही
शाम सवेरा
मौजूद है तू
मेरी रग रग में
मौजूद है तू
मेरी रग रग में
तू मेरा जीवन
तू वजूद मेरा
तेरे नाम से ही
शाम सवेरा
तू मेरा जीवन
तू वजूद मेरा
तेरे नाम से ही
शाम सवेरा

माला पिरोऊँ हर दम
मैं तेरे नाम की
तेरी यादों से है रौनक
मेरी हर शाम की
आफ़री तेरी आँखें
आफ़री तेरा जलवा
आफ़री तेरी बातें
आफ़री तेरा मिलना
मौजूद है तू
मेरी रग रग में
मौजूद है तू
मेरी रग रग में
तू मेरा जीवन
तू वजूद मेरा
तेरे नाम से ही
शाम सवेरा
तू मेरा जीवन
तू वजूद मेरा
तेरे नाम से ही
शाम सवेरा

तू है इक चमकता बादल
तू है आशिकी मेरी
तू है इक नगीना जैसे
तू है ज़िंदगी मेरी
आफ़री तेरी यादें
आफ़री तेरा आलम
आफ़री तेरा रूतबा
आफ़री तेरा मौसम
मौजूद है तू
मेरी रग रग में
मौजूद है तू
मेरी रग रग में
तू मेरा जीवन
तू वजूद मेरा
तेरे नाम से ही
शाम सवेरा
तू मेरा जीवन
तू वजूद मेरा
तेरे नाम से ही
शाम सवेरा

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sawai Bhatt

Autres artistes de Traditional music