Teri Tasveer Mil Gayi [Jhankar Beats]

ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN

ये मेरी ज़िंदगी बेजान लाश थी
बरसों से प्यार को तेरी तलाश थी
ये मेरी ज़िंदगी बेजान लाश थी
बरसों से प्यार को तेरी तलाश थी
बस आज मेरी खोयी तक़दीर मिल गयी
तेरी तसवीर मिल गयी
तेरी तसवीर मिल गयी
मिल गयी मिल गयी
तेरी तसवीर मिल गयी

अब के बहार में इस इंतज़ार में
दिल का वो हाल था, मुशकिल ये साल था
अब के बहार में इस इंतज़ार में
दिल का वो हाल था, मुशकिल ये साल था
दीवाने के लिये इक ज़ंजीर मिल गयी
तेरी तसवीर मिल गयी
तेरी तसवीर मिल गयी
मिल गयी मिल गयी
तेरी तसवीर मिल गयी

ओ ओ ओ ओ ओ
आ आ आ आ आ
तसवीर में मगर ये कौन है बता
इस को ज़रा उठा मुझको यहाँ बिठा
तसवीर में मगर ये कौन है बता
इस को ज़रा उठा मुझको यहाँ बिठा
क्या काम इस का राँझे को हीर मिल गयी
तेरी तसवीर मिल गयी
तेरी तसवीर मिल गयी
मिल गयी मिल गयी
तेरी तसवीर मिल गयी

आयी है टूट कर तुझपर जवानियाँ
बचपन की है मगर सारी निशानियाँ
आयी है टूट कर तुझपर जवानियाँ
बचपन की है मगर सारी निशानियाँ
मेरे हसीन ख़्वाबों की ताबीर मिल गयी
तेरी तसवीर मिल गयी
तेरी तसवीर मिल गयी
मिल गयी मिल गयी
तेरी तसवीर मिल गयी

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shabbir Kumar

Autres artistes de Film score