Ishq Di Baajiyaan

GULZAR, EHSAAN NOORANI, LOY MENDONSA, SHANKAR MAHADEVAN

कभी उसे नूर नूर कहता हूँ
कभी मैं हूर हूर कहता हूँ
कभी उसे नूर नूर कहता हूँ
कभी मैं हूर हूर कहता हूँ
इश्क़ में चूर चूर रहता हूँ
दूर न जा
ना जा आँखों आँखों में ही रहना
आँखों आँखों में ही रहना
आँखों आँखों में ही रहना

इश्क़ दी बाजियां जीतियां ना हारियां
जान से लग गयीं जान की यारियां
गिन के देख बदन पे नील दिए हैं इश्क़ ने
पड़े जो हाथ में छाले छिल दिए हैं इश्क़ ने
वे मैं सारे दुःख सहना तेनु नैई दसना
हो लागियां
इश्क़ दी इश्क़ दी
बाजियां बाजियां
जीतियां ना हारियां
जान से जान से
लग गयी लग गयी
जान की
कभी उसे नूर नूर कहता हूँ (यारियां)
कभी मैं हूर हूर कहता हूँ
इश्क़ में चूर चूर रहता हूँ
दूर न जा दूर न जा
कभी उसे नूर नूर कहता हूँ
कभी मैं हूर हूर कहता हूँ
इश्क़ में चूर चूर रहता हूँ
दूर न जा
ना जा आँखों आँखों में ही रहना
आँखों आँखों में ही रहना

आँखों आँखों में ही रहना
आँखों आँखों में
तेरे बिन बिन तेरे सूफियों के डेरे देख
मैंने कितने लगाये फेरे अड्डीये
ओ छोड़ के भी जाना हो तो
हरी भरी बैरी तल्ले छल्ला छड़ जाई नी कुड़िये
हो तेरे बिन बिन तेरे सूफियों के डेरे देख
मैंने कितने लगाये फेरे अड्डीये अड्डीये
ओ छोड़ के भी जाना हो तो
हरी भरी बैरी तल्ले छल्ला छड़ जाई नी कुड़िये
याद आ जाये तो तेरा नाम लेके झूम लूँ
शाम आ जाए तो उठ के चाँद का माथा चुम लूँ
वे मैं सारे दुःख सहना तेनु नैई दसना
हो लागियां
इश्क़ दी इश्क़ दी
बाजियां बाजियां
जीतियां ना हारियां जीतियां
जान से जान से
लग गयी लग गयी
जान की यारियां
कभी उसे नूर नूर कहता हूँ
कभी मैं हूर हूर कहता हूँ
इश्क़ में चूर चूर रहता हूँ दूर न जा
हो दूर न जा
कभी उसे नूर नूर कहता हूँ
कभी मैं हूर हूर कहता हूँ
इश्क़ में चूर चूर रहता हूँ
दूर न जा
आँखों आँखों में ही रहना
आँखों आँखों में ही रहना
आँखों आँखों में ही रहना

Curiosités sur la chanson Ishq Di Baajiyaan de Shankar–Ehsaan–Loy

Quand la chanson “Ishq Di Baajiyaan” a-t-elle été lancée par Shankar–Ehsaan–Loy?
La chanson Ishq Di Baajiyaan a été lancée en 2018, sur l’album “Soorma”.
Qui a composé la chanson “Ishq Di Baajiyaan” de Shankar–Ehsaan–Loy?
La chanson “Ishq Di Baajiyaan” de Shankar–Ehsaan–Loy a été composée par GULZAR, EHSAAN NOORANI, LOY MENDONSA, SHANKAR MAHADEVAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shankar–Ehsaan–Loy

Autres artistes de Pop