Baharon Mein Kabhi Jab

ASHISH MUJUMDAR, DR INDERJIT NIRDOSH

बहारों में कभी जब
बहारों में कभी जब
बुलबुलो ने गीत गाए हैं
ह्यूम रह रहके उलफत के
फसाने याद आए हैं
ह्यूम रह रहके उलफत के
फसाने याद आए हैं
बहारों में कभी जब
बुलबुलो ने गीत गाए हैं

मुबारक शम्मा की आघोष
मुबारक शम्मा की आघोष
परवानो तुम्हें लेकिन
मुबारक शम्मा की आघोष
परवानो तुम्हें लेकिन
रूखे रोशन के आबे नूवर में
हम भी नहाए हैं
बहारों में कभी जब
बुलबुलो ने गीत गाए हैं

चरगा घूम ने कर रखा था
तेरी याद से दिल को
तेरी याद से दिल को
चरगा घूम ने कर रखा था
तेरी याद से दिल को
घमो की तिव्रगी में
ये उजाले काम आए हैं
घमो की तिव्रगी में
ये उजाले काम आए हैं आए हैं

अब उनके फूल से आरीज़ को
देखे याकि घुंच्छो को
अब उनके फूल से आरीज़ को
देखे याकि घुंच्छो को
अजब अंदाज़ से फिर दोष वो
घुलशन में आए हैं
बहारों में कभी जब
बुलबुलो ने गीत गाए हैं
ह्यूम रह रहके उलफत के
फसाने याद आए हैं
याद आए हैं
याद आए हैं

Curiosités sur la chanson Baharon Mein Kabhi Jab de Shankar Mahadevan

Qui a composé la chanson “Baharon Mein Kabhi Jab” de Shankar Mahadevan?
La chanson “Baharon Mein Kabhi Jab” de Shankar Mahadevan a été composée par ASHISH MUJUMDAR, DR INDERJIT NIRDOSH.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shankar Mahadevan

Autres artistes de Film score