Breathless [Breathless 98]

JAVED AKHTAR, SHANKAR MAHADEVAN

कोई जो मिला तो मुझे ऐसा लगता था
जैसे मेरी सारी दुनिया मैं गीतों की रुत
और रंगों की बरखा है
खुश्बू की आकधि है
महकी हुई सी अब सारी फ़िज़ाइं हैं
बहकी हुई सी अब सारी हवाएँ हैं
खोई हुई सी अब सारी दिशाएं हैं
बदली हुई सी अब सारी अदाएँ हैं
जागी उम्मेंगें हैं
धड़क रहा आयी दिल
सासों मैं तूफान हैं
होतों पे नगमे हैं
आखों मैं सपने हैं
सपनों मैं बीते हुए
सारे वो लम्हे हैं
जब कोई आया था
नज़रों पे च्चाया था
दिल मैं समाया था
कैसे मैं बतौन तुम्हे
कैसे उसे पाया था
प्यारे से चेहरे पे बिखरी जो जुल्फेन
तो ऐसा लगता था जैसे कोहरे के पिच्चे
एक ओस मैं धुला हुआ फूल खिला है जैसे
बदल मैं इक चाँद च्छूपा है
और झाँक रहा है
जैसे रात के पर्दे मैं
एक सवेरा है रोशन रोशन आखों मैं
सपनों का सागर जिस्मैन प्रेम सितारों की चादर
जैसे झलक रही है
लहरों लहरों बात करे तो जैसे मोटी बरसे
जैसे कहीं चाँदी की पायल गूँजे
जैसे कहीं शीशे मैं जाम गिरे
और च्चन्न से टूटे जैसे
कोई च्चिप के सितार बजाए
जैसे कोई चाँदनी रात मैं गये
जैसे कोई होल से पास बुलाए
कैसी मीठी बातयन थी
वो कैसी मुलाक़ातें थी
वो जब मैने जाना था
नज़रों से कैसे पिघलते हैं दिल
और आरज़ू पाती है कैसे मंज़िल
और कैसे उतरता है चाँद ज़मीन पर
कैसे कभी लगता है स्वर्ग अगर है
तो बस है यहीं पर
उसने बनाया मुझे
और समझाया मुझे
हम जो मिले हैं
हमैन ऐसे ही मिलना था
गुल जो खिले हैं
उन्हे ऐसे ही खिलना था
जन्मो के बंधन
जन्मो के रिश्ते हैं
जब भी हम जन्मे तो हम यहीं मिलते हैं
कानों मैं मेरे जैसे
शहेड सा घुलने लगे
ख्वाबों के दर जैसे
आखों मैं खुलने लगे
ख्वाबों की दुनिया भी कितनी हसीन और
कैसी रंगीन थी ख्वाबों की दुनिया
जो कहने को थी पर कहीं भी नही थी
ख्वाब जो टूटे मेरे
आख जो खुली मेरी
होश जो आया मुझे
मैने देखा मैने जाना
वो जो कभी आया था
नज़रों पे च्चाया था
दिल मैं समाया था
जा भी चुका है
और दिल मेरा अब है तन्हा तन्हा
ना तो कोई अरमान है
ना कोई तमन्ना है
और ना कोई सपना है
अब जो मेरे दिन और अब जो मेरी रतायं हैं
उन्मन सिर्फ़ आनसून हैं
उन्मन सीफ दर्द की रंज की बताईं हैं
और फर्यादें हैं
मेरा अब भी कोई नही
मैं हूँ और खोए
हुए प्यार की यादें हे
मैं हूँ और खोए
हुए प्यार की यादें हे
मैं हूँ और खोए
हुए प्यार की यादें हे

Curiosités sur la chanson Breathless [Breathless 98] de Shankar Mahadevan

Qui a composé la chanson “Breathless [Breathless 98]” de Shankar Mahadevan?
La chanson “Breathless [Breathless 98]” de Shankar Mahadevan a été composée par JAVED AKHTAR, SHANKAR MAHADEVAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shankar Mahadevan

Autres artistes de Film score