God Tussi Great Ho [Short]

Shabbir Ahmed

ज़िन्दगी से तेज़ भागों
कल में कुछ था आज कुछ हुन
ज़िन्दगी से तेज़ भागों
कल में कुछ था आज कुछ हुन
में जो चहुँ रात को दिन
में करुण में करुण
ओह गॉड… ओह गॉड
ओह गॉड तुसी ग्रेट हो
ओह गॉड तुसी ग्रेट हो
ओह गॉड तुसी ग्रेट हो
ओह गॉड तुसी ग्रेट हो

हाथों से बडके चूलुं में आसमान
चाँद टारे खेले मेरे दर्मिया
मेरी उंगली थाम के शुबहा चले
मेरे कब्ज़े में है यह दोनों जहाँ
किस्मत की चाँदी जीवन की दूरी
देखो है मेरे हाथ में
किस को भी चहुँ जैसे नचाऊं
पावर है मेरे बाथ में
ओह गॉड… ओह गॉड
ओह गॉड तुसी ग्रेट हो
ओह गॉड तुसी ग्रेट हो
ओह गॉड तुसी ग्रेट हो
ओह गॉड तुसी ग्रेट हो

में हू कुदरत में हु ताकत
तोह क्यूँ दी तूने यह आफत
मेरी धरती मेरी जन्नत
तोह पूरी कर दे हर मन्नत
ओह्ह दर्जा हमारा सबसे है ऊँचा
रे हम न होते तोह सोचो तुम्हारा फिर कौन करता पूजा
मांगे बिना देता हूँ जो
दया का तू जो सगर है तोह क्यूँ लया तू सुनामी
मन के तू ने दी अकाल हुमे
पर देखले कैसे चलाया हम ने
ारे अकाल चलाके मुझे इतना बता दे
ज़रा कौन सा तीर चलाया तुमने
कंप्यूटर बनाया
में ने सॅटॅलाइट बनाया
ारे में में में में करता है मूरक
तुजको किसने बनाया
जान तेरी मेरी मूठी में
तू ही बता तेरे क्या करूँ क्या करूँ
ओह गॉड तुसी ग्रेट हो
ओह गॉड तुसी ग्रेट हो
ओह गॉड तुसी ग्रेट हो
ओह गॉड तुसी ग्रेट हो

Curiosités sur la chanson God Tussi Great Ho [Short] de Shankar Mahadevan

Qui a composé la chanson “God Tussi Great Ho [Short]” de Shankar Mahadevan?
La chanson “God Tussi Great Ho [Short]” de Shankar Mahadevan a été composée par Shabbir Ahmed.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shankar Mahadevan

Autres artistes de Film score