Hindustan Hindustan

ANU MALIK, JAVED AKHTAR, OP DUTTA

सर्वे भवंतु सुखीना
सर्वे संतु निरामाया
सर्वे भद्रणी पशहांतु
माकसचीत दुख भा भवेत

हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान
हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान
मेरी आन मेरी शान
मेरी जान हिन्दुस्तान

हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान
हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान
मेरी आन मेरी शान
मेरी जान हिन्दुस्तान

पाँच हज़ार वर्षा पहले इसी
वेद मंतरा का उच्हर करके
परम पीटा परमात्मा की
याचना करते सबका
भला करो भगवान
सबको सुख और शांति दो और
पानचसो वर्षा पहले
इसी पाठ को सरल
भाषा में दोहराया
नानक नाम चढ़ दी कला
तेरे भाने सरबत भला

हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान
हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान
मेरी आन मेरी शान
मेरी जान हिन्दुस्तान

परंतु सबके लिए सुख और शांति
माननेवाले हिन्दुस्तानी
क्या खुद शांति से सकते,
रहते भी तो कैसे रहते
उनकी धरती का दूसरा नाम
सोने की चिड़िया है
जिसकी मिट्टी में सोना औ
जुंगलो में चंदन है
शायद इसीलिए प्रकृति ने
इसकी सुरक्षा के लिए
उत्तर में हाइमलाइया
दक्षिण में हिंद महासागर
पूरब में बंगाल की खड़ी और
पासचिं में तर का
रेगिस्तान बना दिया था

हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान
हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान
मेरी आन मेरी शान
मेरी जान हिन्दुस्तान

फिर भी सोने की चमक और चंदन की
खुश्बू बाहर के हमलावरो को लुभाती रही
सिकंदर के घोड़ो की तापो ने
हमारे धरती के
सीने की धड़कन तेज़ कर दी
तोहून, मंगोल, अरब, पुर्तगाली,
फ्रांसीसी और अंग्रेज कोई पिच्चे ना रहा
सब आए और आते ही रहे,
शायद नही जानते थे के जहाँ
सब दुनियावाले अपनी
अपनी मत्रूभूमि से प्यार करते हैं
वाहा हिन्दुस्तानी अपनी
मत्रूभूमि की पूजा करते हैं
जी हा पूजा

हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान
हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान
मेरी आन मेरी शान
मेरी जान हिन्दुस्तान

करोड़ों हिंदुस्तानियों की
भावना को शब्दो में
धालते हुए ही तो बणकिं
बाबू ने कहा था
सुजलां सुफलाँ मलयज
शीतलाम शशया शामलम
मातरम वनडे वनडे मातरम
हमलावरो को हार
मानकर वापस जाना पड़ा
पर कुत्छ लोग यही रह गये
उन्हे हमारी धरती मा ने गोद ले लिए
और इतिहास सख्सी है मा ने
अपनी गोद से जन्मे और गोद लिए
बच्चो में कभी अंतर नही किया
शायद इसीलिए जब जब किसी हमलावर ने
हमारी धरती के सीने
पर पाँव रखना चाहा
सब बच्चे सीना
टानकर सामने खड़े
हो गये और सीमा सुरक्षा की
दीवार खड़ी हो गयी

हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान
हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान

हमलवार इश्स दीवार से
टकराकर वापस जाते रहे
जो उन्निसो बसत में हुआ वही
सन पैयसट और वही इकहत्तर में
हर बार हिंदुस्तानियों ने वापस
जाते दुश्मन की ओर
दोस्ती का हाथ बढ़ाया
क्यूंकी हमारी मिट्टी ने
हमें सिखाया हैं
यदि नफ़रत करने वेल
नफ़रत का दामन नही छ्चोड़ते
तो मोहब्बत करने वेल
मोहब्बत का दामन क्यूँ छ्चोड़े

हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान
हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान
मेरी आन मेरी शान
मेरी जान हिन्दुस्तान

Curiosités sur la chanson Hindustan Hindustan de Shankar Mahadevan

Qui a composé la chanson “Hindustan Hindustan” de Shankar Mahadevan?
La chanson “Hindustan Hindustan” de Shankar Mahadevan a été composée par ANU MALIK, JAVED AKHTAR, OP DUTTA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shankar Mahadevan

Autres artistes de Film score