Jai Ho Ganesha

S. Jaykumar, Udit Narayan Tiwari

जय देव जय देव

शंभू भवानी की शक्ति गणेशा
करे मेरा मन तेरी भक्ति हमेशा
कण कण है दुनिया का तेरी ही माया
जय हो गणेशा महाराज राया

है चंदा तुम्हारी कृपा से चमकता
तुम्हारी ही ऊर्जा से सूरज दहकता
धरती गगन में है तू ही समाया
जय हो गणेशा महाराज राया

गणेशा गणेशा कोई जब पुकारे
सभी बिगड़े कामों को देवा संवारे
मुसीबत के मारो को तुमने बचाया
जय हो गणेशा महाराज राया

हो काली घटाएं घना हो अंधेरा
गणेशा ही करते सुनहरा सवेरा
बुराई को तुमने जहां से मिटाया
जय हो गणेशा महाराज राया

जय देव जय देव

कहूं कैसे देवा मैं महिमा तुम्हारी
तुम्हारे चरण में रहे दुनिया सारी
मुझे भी शरण दो तेरे दर पे आया
जय हो गणेशा महाराज राया

सब कुछ मिला बस तेरा प्यार है ये
प्रभु तेरी भक्ति का उपहार है ये
चमत्कार तूने है सब को दिखाया
जय हो गणेशा महाराज राया

गणेशा चतुर्थी को घर घर में आए
बजे ढोल ताशे सभी नाचे गाएं
तुम्हारे लिए मैंने मंडप सजाया
जय हो गणेशा महाराज राया

वरदान दे दो तुम्हारी कृपा का
भक्ति का शक्ति का तेरी दया का
सदा मेरे सिर पर रहे तेरा साया
जय हो गणेशा महाराज राया

जय देव जय देव

Curiosités sur la chanson Jai Ho Ganesha de Shankar Mahadevan

Qui a composé la chanson “Jai Ho Ganesha” de Shankar Mahadevan?
La chanson “Jai Ho Ganesha” de Shankar Mahadevan a été composée par S. Jaykumar, Udit Narayan Tiwari.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shankar Mahadevan

Autres artistes de Film score