Mera Ishq Bhi Tu

RAJA KAASHEFF, NEERAJ

आ आ
आ आ

मेरा इश्क़ भी तू, मेरा प्यार भी तू
मेरा इश्क़ भी तू, मेरा प्यार भी तू
मेरा दीन भी तू, ईमान भी तू
मेरी रूह भी तू, मेरा क्लब भी तू
मेरा जिसम भी तू, मेरी जान भी तू
मेरा धरम भी तू, मेरी शर्म भी तू
मेरा हुस्न भी तू, सुहाग भी तू
मेरा राग भी तू, अनुराग भी तू
मेरा इश्क़ भी तू, मेरा प्यार भी तू
मेरा इश्क़ भी तू, मेरा प्यार भी तू

तू ही अंबर तू ही आख़िर, तू ही अंदर तू ही बाहर
तू ही अंबर, तू ही आख़िर तू ही अंदर, तू ही बाहर (आ आ)

तू ही फरीद मे च्छूपा रहा तू ही नानक मे बसा रहा
तू ही मंदिर मे, तू ही मस्जिद मे गिरजो मे गुरुद्वारों मे
तू ही चाँद और सितारो मे तू ही इन सबी नज़ारो मे (तू ही चाँद और सितारो मे तू ही इन सबी नज़ारो मे)

मेरे दर्द का दीवान भी तू गीता और खुराण भी तू
मेरी ज़ीस्त का उंवान भी तू मेरी हस्ती की पहचान भी तू
ऊ ऊ ऊ ऊ
मेरा इश्क़ भी तू, मेरा प्यार भी तू (मेरा इश्क़ भी तू, मेरा प्यार भी तू)
मेरा इश्क़ भी तू, मेरा प्यार भी तू (मेरा इश्क़ भी तू, मेरा प्यार भी तू)

आ ग म नी रे ग रे नी म प प नी नी ध प म ग सा

ओ, हर सास में है एक अज़ान भी तू
मेरा रोज़ा भी, रमज़ान भी तू
मेरे श्याम सलोने मनमोहन
घनश्याम भी तू, रहमान भी तू
और काबा का शिताम भी तू
इश्क़ भी तू म ध म रे ग रे सा ध प म ग

मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे

सबको सम्मति दे भगवान, सबको सम्मति दे भगवान
दुखी ना हो कोई इंसान, दुखी ना हो कोई इंसान

मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (बस खून ही खून है)
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (चारों तरफ)
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (ये कैसा मातम चारों तरफ)
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (ये केहर है बरपा)
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (चारों तरफ)
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (बारू की तमाशा)
मौल्ला मेरे मालक मेरे (चारों तरफ)
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (क्यों ऐसी दहशत चारों तरफ)
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (इंसानी खून जो)
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (भहता है)
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (वो देख खुदा)
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (भी रोता है)
मौल्ला मेरे मालक मेरे
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (इंसानियत मज़हब है)
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (खुदा का यारो)
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (मासूमियत ही घर है)
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (खुदा का यारो)
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (इनको बचना है)
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (इबादत उसकी)
मौल्ला मेरे मालक मेरे, मौल्ला मेरे मालक मेरे (ये सलतनत है उसकी)
मेरा इश्क़ भी तू, मेरा प्यार भी तू (अमानत उसकी)
मेरा इश्क़ भी तू, मेरा प्यार भी तू
मेरा इश्क़ भी तू, मेरा प्यार भी तू (ग म रे ग ग ग आ)
मेरा इश्क़ भी तू, मेरा प्यार भी तू (रे म ग म रे ग म)
मेरा इश्क़ भी तू, मेरा प्यार भी तू (रे प म ग आ आ)

Curiosités sur la chanson Mera Ishq Bhi Tu de Shankar Mahadevan

Qui a composé la chanson “Mera Ishq Bhi Tu” de Shankar Mahadevan?
La chanson “Mera Ishq Bhi Tu” de Shankar Mahadevan a été composée par RAJA KAASHEFF, NEERAJ.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shankar Mahadevan

Autres artistes de Film score