Shuru Se Shuru

Tanishk Nabar

क्या सही क्या नही
खुद-ब-खुद समझ आया

ये धुआँ हट गया
रास्ता नज़र आया

अपने भी साथ चले
सपने भी हाथ लगे
तो आज क्यूँ ना

चल शुरू से शुरू करते है
थोड़ा गिरके संभलते है
2 राहें फिर एक होंगी
सुकून से उनपे चलते है

शुरू से शुरू करते है
शुरू से शुरू करते है

कुछ निशान पीछे रह गए
मुझे कानो में कुछ कह गए
के अब न रोक पैरों को
धिरे जान दे लहरों को
बीते कल हे तेरे बह गए

चल शुरू से शुरू करते है
ताजा सासें भरते हे
वो खबरे बन जाए
जिनके दुनियां में चर्चे हे
शुरू से शुरू करते है
शुरू से शुरू करते है
शुरू से शुरू से शुरू से शुरू करते हे
शुरू से शुरू करते है
शुरू से शुरू करते है
शुरू से शुरू शुरू से शुरू
शुरू से शुरू शुरू से शुरू करते हैं

Curiosités sur la chanson Shuru Se Shuru de Shankar Mahadevan

Qui a composé la chanson “Shuru Se Shuru” de Shankar Mahadevan?
La chanson “Shuru Se Shuru” de Shankar Mahadevan a été composée par Tanishk Nabar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shankar Mahadevan

Autres artistes de Film score