Tak Dhina Dhin

Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiani

हे अभी ना मानेगा अभी ना जानेगा
मेरी यह बातें यहाँ
कभी ना कभी तू पहचानेगा
मैने था सच कहाँ
हे अभी ना मानेगा अभी ना जानेगा
मेरी यह बातें यहाँ
कभी ना कभी तू पहचानेगा
मैने था सच कहाँ
खोई खोई तेरी हालत खोई खोई
आजा जगा जा ले तेरी किस्मत सोई सोई
तेरे इशारों पे नाचेगा सारा जहाँ
तक धीना धिन
हे अलादीन
बदली दुनिया के आया नया दिन
तक धीना धिन
हे अलादीन
कल भुला दे के अब है तेरा दिन
अभी ना मानेगा अभी ना जानेगा
मेरी यह बातें यहाँ
कभी ना कभी तू पहचानेगा
मैने था सच कहाँ

हेसा गा पा पापा ढा पासा मा ढा ना ढा सा गा पा पापा ढा पापा ढा रे रेपा ढा रे रे
सा गा पा पापा ढा पासा मा ढा ना ढा सा गा पा पापा ढा पापा ढा रे रेपा ढा रे रे
अरे री रेरे रे सासा सा सा

अरे तूने जो देखा ना सोचा
ना होगा कभी तेरे खाबों में
अरे होने है वो जो तूने
पढ़ा होगा कहीं किताबों में
हो तेरे question का
तू ही answer है
ज़िंदगी disco
हम सब dancer है
संग अपने झूमेगा
गायें सारा यह समा
तक धीना धिन
हे आलॅडिन
बदली दुनिया के आया नया दिन
तक धीना धिन
हे आलॅडिन
कल भुला दे के अब है तेरा दिन
अभी ना मानेगा
अभी ना जानेगा
मेरी यह बातें यहाँ
कभी ना कभी तू पहचानेगा
मैने था सच कहाँ

मैने तो नाचा ना ही गाया
कभी मेरे ख्वाबों में
क्या है जो मुझे गवाता है
कोई मुझे यह बता तो दे
मेरे question क्या कोई आन्सर है
मेरे अंदर क्या कोई dancer है
डॅन्सर है दुनिया से काहे तू च्छुपाए
तक धीना धिन हे आलॅडिन
बदली दुनिया के आया नया दिन
तक धीना धिन
हे आलॅडिन
कल भुला दे के अब है तेरा दिन
अभी ना मानेगा
अभी ना जानेगा
मेरी यह बातें यहाँ
कभी ना कभी तू पहचानेगा
मैने था सच कहाँ

हे हे हे तक धीना धिन
हे अलादीन
बदली दुनिया के आया नया दिन
तक धीना धिन
हे अलादीन
कल भुला दे के अब है तेरा दिन

झ ग रे प प प रे गा रे मा गा रे सा
झ ग रे प प प रे गा रे मा गा रे सा
कल भुला दे के अब है तेरा दिन
सा रे गा रे मा गा रे सा

Curiosités sur la chanson Tak Dhina Dhin de Shankar Mahadevan

Qui a composé la chanson “Tak Dhina Dhin” de Shankar Mahadevan?
La chanson “Tak Dhina Dhin” de Shankar Mahadevan a été composée par Vishal Dadlani, Shekhar Ravjiani.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shankar Mahadevan

Autres artistes de Film score