Teri Nazar

A R RAHMAN, DILSHAAD SHABBIR SHAIKH, NAVNEET VIRK

हो तेरी नज़र जो दूर हुई तो
होगी कयामत मेरे दिल में
मेरे दिल में
हो तेरी नज़र जो दूर हुई तो
होगी कयामत मेरे दिल में
मेरे दिल में
तेरी याद जो आए ओ सैयाँ
मेरा दिल भर आए ओ सैयाँ
तू जो मुझको भुलाए ओ सैयाँ
सैयाँ सैयाँ रे
है सुकून मेरा अब तू ही तो
है जुनून मेरा अब तू ही तो
है फ़ितूर मेरा अब तू ही तो
तुझ बिन मैं क्या रे

दिलनारा ओ दिलनारा
दिल हारा मैं दिल हारा
दिलनारा ओ दिलनारा
दिल हारा मैं दिल हारा ओ
हो तेरी नज़र जो दूर हुई तो
होगी कयामत मेरे दिल में
मेरे दिल में
वीरान सा था सारा जहाँ
तूने दिल को बनाया आशियाँ
अब तू ही नही तो ओ सैयाँ
तेरे बिन घर क्या रे

Autres artistes de Film score