Milo Na Tum To Ham Ghabraye [Reprise]

Kaifi Azmi

हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है
तेरे प्यार मैं सवर गई मैं
तेरे प्यार मैं बिगड़ गई मैं
जादू है ऐसा तेरा
तुझपे ही मर गई मैं
तू ही है मेरा पिया
तुझको दिल अपना दिया
दुबे है प्यार मैं ऐसे
धड़के है मेरा जिया
मिलो न तुम तो
मिलो न तुम तो हम घबराएं
मिलो तो आँख चुराएं
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है
तुम्हीं को दिल का राज़ बतायें
तुम्हीं से राज़ छुपायें
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है

ओ देखे जो शोखी तेरे प्यार की
आँचल में भर ली हमने
सारी बहारें संसार की
नयी अदा से हम इठलायें
पायी खुशी लुटायें
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है
मिलो न तुम तो हम घबराएं
मिलो तो आँख चुराएं
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है
तुम्हीं को दिल का राज़ बतायें
तुम्हीं से राज़ छुपायें
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shibani Kashyap

Autres artistes de Indian pop music