Milo Na Tum To Ham Ghabraye [Reprise]
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है
तेरे प्यार मैं सवर गई मैं
तेरे प्यार मैं बिगड़ गई मैं
जादू है ऐसा तेरा
तुझपे ही मर गई मैं
तू ही है मेरा पिया
तुझको दिल अपना दिया
दुबे है प्यार मैं ऐसे
धड़के है मेरा जिया
मिलो न तुम तो
मिलो न तुम तो हम घबराएं
मिलो तो आँख चुराएं
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है
तुम्हीं को दिल का राज़ बतायें
तुम्हीं से राज़ छुपायें
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है
ओ देखे जो शोखी तेरे प्यार की
आँचल में भर ली हमने
सारी बहारें संसार की
नयी अदा से हम इठलायें
पायी खुशी लुटायें
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है
मिलो न तुम तो हम घबराएं
मिलो तो आँख चुराएं
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है
तुम्हीं को दिल का राज़ बतायें
तुम्हीं से राज़ छुपायें
हमें क्या हो गया है
हमें क्या हो गया है