Larki Achari
छोड़ा ज़माना तेरे प्यार में पड़े
काहे को तू है तक्रार में पड़े
तेरी अदाएं तेरे नाज़ है बड़े
हम भी हैं तेरे इंतज़ार में पड़े
वो जो हाथ आये ना
वो तो साथ आये ना
वो जो हाथ आये ना
वो तो साथ आये ना
ऐसे राहों में ना फेक
दिल टूट जाए ना
लड़की अचारी तेरे नैन है लड़े
तू जो मिले तो थोड़ा चैन भी पड़े
लड़की अचारी तेरे नैन है लड़े
तू जो मिले तो थोड़ा चैन भी पड़े
देखो ज़रा देखो कहाँ पे जा लगा रे
जो ना दिल की समझे उसी को ये पुकारे
बातों में बात है वही
बात बात में बात ना घुमा
रंगों में रंग भी यहीं
इश्क़ रंग में घुलता जा
हो देखो ज़रा देखो कहाँ पे जा लगा रे
जो ना दिल की समझे उसी को ये पुकारे
बुझाये ना भुजे आग यूँ लग जाये है
छुपाए ना छुपे राज़ खुलता जाये है
वो जो देखता रहे
आँखें सेकता रहे
वो जो देखता रहे
आँखें सेकता रहे
क्या मैं जानू जो
बेकार बातें फेकता रहे
लड़की अचारी तेरे नैन है लड़े
तू जो मिले तो थोड़ा चैन भी पड़े
लड़की अचारी तेरे नैन है लड़े
तू जो मिले तो थोड़ा चैन भी पड़े
कुंडा लग गया थाली नु
कुंडा लग गया थाली नु
हाथां उत्ते मेहँदी लग गयी
एक किस्मत वाली नु
हाथां उत्ते मेहँदी लग गयी
एक किस्मत वाली नु
तेरे जैसी कोई नज़र में नहीं है
जैसी तू है सारे शहर में नहीं है
माने वो मान जाये जो
दिल दिखाए तो चीर बालमा
राँझा बनके जो आये
तो हीर साथ में लेता जा
हो तेरे जैसी कोई नज़र में नहीं है
जैसी तू है सारे शहर में नहीं है
उठाये तो फिर ये हंगामा कैसा है
जो गए बेसुरा सारेगामा कैसा है
तू जो बाज़ आये ना
कहीं मार खाये ना
तू जो बाज़ आये ना
कहीं मार खाये ना
भाऊ ख्वाबों के तालाब
में तू डूब जाये ना
बिजली करारी देखो दूर से खड़े
बचना ज़रा कहीं करंट ना पड़े
बिजली करारी देखो दूर से खड़े
बचना ज़रा कहीं करंट ना पड़े
लड़की अचारी तेरे नैन है लड़े
तू जो मिले तो थोड़ा चैन भी पड़े
लड़की अचारी तेरे नैन है लड़े
तू जो मिले तो थोड़ा चैन भी पड़े