Daata Tu

KAMIL IRSHAD, VISHAL SHEKHAR

हौसला है तेरे होने से
आसमां के कोने कोने से
रहमत बरसा दे तू
राहत पहुंचा दे दाता तू
दाता तू
अपनी पनाह दे तू
राहत पहुंचा दे दाता तू
दाता तू
मुश्किल को आसां कर दे
मुश्किल को शायद आये
दिल से जो मांगे कोई
सुनता दुआ है तो
ओझल हैं राहें सारी
रस्ता दिखला दे दाता तू
दाता तू

तेरे आगे फैलाया है
दामन भीगी आँखों से
खाली ना लौटना हमको
तू है मालिक तू है खालिक
जैसे भी हैं तेरे हैं
माने क्यूँ बेगाना हमको
बेसहारों के सहारे
तेरे हिते जो इशारे
डूबी नैया को किनारे लाता तू
दाता तू, दाता तू
हौसला है तेरे होने से
तेरे होने से
आसमां के कोने कोने से
कोने कोने से
रहमत बरसा दे तू
राहत पहुंचा दे दाता तू दाता तू
अपनी पनाह दे तू
राहत पहुंचा दे दाता तू
दाता तू
अवल भी तू ही है, आखिर भी तू
आखिर भी तू
भीतर भी तू है, भीतर भी तू
भीतर भी तू
तुझपे टिकी हैं निगाहें
परदे में तू ही है ज़ाहिर भी तू
तेरी मदद मांगें
वो कल भी तू ही है
अवल भी तू ही है
आखिर भी तू
आखिर भी तू
भीतर भी तू है, भीतर भी तू
भीतर भी तू
तुझपे टिकी हैं निगाहें
परदे में तू ही है ज़ाहिर भी तू
तेरी मदद मांगें
वो कल भी तू ही है
अवल भी तू ही है
आखिर भी तू
आखिर भी तू
भीतर भी तू है, भीतर भी तू
भीतर भी तू
तुझपे टिकी हैं निगाहें
परदे में तू ही है ज़ाहिर भी तू
तेरी मदद मांगें
वो कल भी तू ही है
अवल आखिर भीतर बाहिर
तू ही तू दाता तू दाता तू दाता तू

Curiosités sur la chanson Daata Tu de Shreya Ghoshal

Qui a composé la chanson “Daata Tu” de Shreya Ghoshal?
La chanson “Daata Tu” de Shreya Ghoshal a été composée par KAMIL IRSHAD, VISHAL SHEKHAR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shreya Ghoshal

Autres artistes de Indie rock