Jab Tum [Female]

Nasir Faraz, Sanjeev Darshan

तसवीर की ताराह है
ये जो खुशनसीब लमहे
चाहत मे घुल गइ है
मेरे दिल के करीब लम्हे
कोइ बात मुजसे केहते हो जब तुम(जब तुम)
बेचैन मुजमे रहते हो जब तुम(येह येह)
मेरे लबो पे हस्ते हो जब तुम(जब तुम)
मेरी साँसों में पिघलते हो जब तुम
जब तुम जब तुम जब तुम
पा रा रा रा पा रा रा रा

मद्धम हवा ने फूलो से
खुशबु चुराई है
परदे हटा के रोशनी
खिड़की से आयी है
कागज़ पे प्यार लिखते हो जब तुम
मुज से छिपाने लगते हो जब तुम हो
रातों में मेरी जगते हो जब तुम(जब तुम)
मेरी यादों से लिपट ते हो जब तुम
जब तुम जब तुम जब तुम

तुमने मुजसे मांग ली मेरी ये जिंदगी
अब तो अपनी याद में आती नहीं कहीं
आहिस्ता से पास आते हो जब तुम (जब तुम)
फिर बेवजह मुस्कुराते हो जब तुम
मुझे मुजसे ही चुरा ते हो जब तुम
मेरी आँखों में डूब जाते जब तुम
जब तुम जब तुम जब तुम

जब तुम ओ जब तुम जब तुम ओ
जब तुम

Curiosités sur la chanson Jab Tum [Female] de Shreya Ghoshal

Qui a composé la chanson “Jab Tum [Female]” de Shreya Ghoshal?
La chanson “Jab Tum [Female]” de Shreya Ghoshal a été composée par Nasir Faraz, Sanjeev Darshan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shreya Ghoshal

Autres artistes de Indie rock