Meri Jaan-E-Jaan
निगाहें बिछी इंतेज़ार है आजा
वफ़ा ही वफ़ा है हदें नज़र तक
गिरहा खोल दे गले से लगले
आशियाँ लूट्ट ना जाए मेरा सहर तक
मेरी जान-ए-जान एहसान मान
जो नज़र के तीर चोरहे
यह है इश्क़ बान
दिल में तूफान तेरे मचा दिया
मेरी जान-ए-जान एहसान मान
जो नज़र के तीर चोरहे
यह है इश्क़ बान
दिल में तूफान तेरे मचा दिया
अभी देखना है जलवे कमाल
जो है देखे वो है थोड़े
अभी रात बाकी सौगात बाकी
दिल थाम ले पिया
हुए हम शराना जाना
उसने क्या हे कह दिया
मालिक की खाय कसम
एलान कर दिया
गुल गेंदवा दिखाऊं
गुलकंद क्या चखाऊँ
सूरज मुखी से क्या
गुलाब रस पिलाऊँ
मेरी जान-ए-जान एहसान मान
जो नज़र के तीर छोड़े
यह है इश्क़ बान
दिल में तूफान तेरे मचा दिया
अभी देखना है जलवे कमाल
जो है देखे वो है थोड़े
अभी रात बाकी सौगात बाकी
दिल थाम ले पिया
हाल बेहाल करेगा जो भी तुझको कह दिया
नाम जेहनुमं में लिखवा ले मियां
कोई हे मजाल करता
तेरा ख्याल करता
पत्थर से तोड़े ईटा
ये वो धमाल करता
मेरी जान-ए-जान एहसान मान
जो नज़र के तीर छोड़े
यह है इश्क़ बान
दिल में तूफान तेरे मचा दिया
मेरी जान-ए-जान तेरी क्या बिसात
लोके सिसक तू ओढ़े
न हे बात जीत न हे तुझमे खींच
तुझमे न वो मजा तुझमे न वो मजा