Naam Likh Kar

DEEPAK PANDIT, VAIBHAV MODI

नाम लिख कर वो मेरा रेत पर मिटा देगा
नाम लिख कर वो मेरा रेत पर मिटा देगा
याद आ जाने की वो मुझको यूँ सज़ा देगा
नाम लिख कर वो मेरा रेत पर मिटा देगा

हमने बोई नहीं इस साल दुश्मनी की फ़सल
हमने बोई नहीं इस साल दुश्मनी की फ़सल
शायद इस बार कोई दोस्त ही दग़ा देगा
शायद इस बार कोई दोस्त ही दग़ा देगा

कुछ इस तरह से है शामिल मेरी मिट्टी में हँसी
कुछ इस तरह से है शामिल मेरी मिट्टी में हँसी
छू के देखो, मेरा हर ज़ख्म मुस्कुरा देगा
नाम लिख कर वो मेरा रेत पर मिटा देगा
याद आ जाने की वो मुझको यूँ सजा देगा
नाम लिख कर वो मेरा रेत पर मिटा देगा
नाम लिख कर वो मेरा रेत पर मिटा देगा

Curiosités sur la chanson Naam Likh Kar de Shreya Ghoshal

Qui a composé la chanson “Naam Likh Kar” de Shreya Ghoshal?
La chanson “Naam Likh Kar” de Shreya Ghoshal a été composée par DEEPAK PANDIT, VAIBHAV MODI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shreya Ghoshal

Autres artistes de Indie rock