Laat Maar

Amitabh Bhattacharya

ज़माने की नजर में
तू भले ही भंगार है
तेरे भी सीने में
कहीं तो एक अंगार है

जला दे हैसियत की आज बेड़ियाँ
चला दे तोप की तरह ये एड़ियां

लात मार, लात मार, लात मार
No No No No
Don’t Stop, Don’t Stop
Don’t Stop, Don’t Stop
No No No No
लात मार, लात मार, लात मार
No No No No
Don’t Stop, Don’t Stop
Don’t Stop, Don’t Stop
No No No No Don’t Stop

आया समय अभी करने का ख्वाब
पूरा खेलेंगे बनके सबकी मौत
समझे जो छपरी बदल उनकी सोच
तू दिखा बिन चप्पल के पैरों का खौफ

तो आजा अब तक के किये हिमालया
वो इतिहास को तू बदलने जा रहा
अब तक के जो लोग देते थे गाल्या
सुना है तेको वोही हाथों से ताल्या

तू समझा क्या बाल्या
इतना आसान नहीं चढ़ना वो मंज़िल
जो तूने ठान ली
भिड़ना उससे ऐरे गैरे का काम नहीं

शायद तेको तेरे जिगरे की जान नहीं
मेहनत पोहचती है मंज़िल के स्टेशन
कर ऐसा कुछ जिससे दुनिया ले लेशन
जीने के लिए तो जानवर भी जीते

वक़्त आया बनने का लफंटर से लीजेंड
लफंटर से लीजेंड
ऐसा कारनामा करदे तू झंडे गाढ़ दे
तू गाढ़ दे
आये रस्ते में तेरे जो भी फाड़ दे
तू फाड़ दे

तू गरीब है तो लोग सोचते हैं
तेरी क्या औकात है
वो जानते नहीं नसीब ने तुझे भी
दे राखी सौगात है

हरा दे,
हरा दे जो तुझे किसी में दम नहीं
किसी में दम नहीं
बता दे तू भी है किसी से कम नहीं

लात मार, लात मार, लात मार
No No No No
Don’t Stop, Don’t Stop
Don’t Stop, Don’t Stop
No No No No

लात मार, लात मार, लात मार
No No No No
Don’t Stop, Don’t Stop
Don’t Stop, Don’t Stop
No No No No Don’t Stop

Curiosités sur la chanson Laat Maar de Sid Sriram

Qui a composé la chanson “Laat Maar” de Sid Sriram?
La chanson “Laat Maar” de Sid Sriram a été composée par Amitabh Bhattacharya.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sid Sriram

Autres artistes de Contemporary R&B