Dekhte Dekhte

Sameer

देखते देखते
क्या से क्या हो गया

देखते देखते
क्या से क्या हो गया
बावफ़ा प्यार भी
बेवफा हो गया
बेवजह है मिली
ये मुझको सज़ा
देखते देखते
क्या से क्या हो गया
बावफ़ा प्यार भी
बेवफा हो गया

बिखरे मेरे अरमान है
सिने मे टूटी है साँसे
ज़ख़्मी है दिल हालात से
अश्कों से भीगी है आँखे
सुने मेरे दिन
बेचैन है मेरी राते

बेवफा बेवफा
में नही बेवफा
ये हक़ीकत है क्या
जानता है खुदा
क्या मेरी बेबसी
ना तुझको पता
बेवफा बेवफा
में नही बेवफा
ये हक़ीकत है क्या
जानता है खुदा

आ आ
आ आ
तू हर घड़ी यादो मे है
कैसे तुझे में भुलाऊ
क्या है मेरी मजबूरिया
कैसे तुझे में बताऊ
जीना मुश्किल
तन्हा तो मर भी ना पाऊ

देखते देखते
क्या से क्या हो गया
बावफ़ा प्यार भी
बेवफा हो गया
बेवजह है मिली
ये मुझको सज़ा

बेवफा बेवफा
में नही बेवफा

बावफ़ा प्यार भी
बेवफा हो गया

बेवफा बेवफा
में नही बेवफा

देखते देखते
क्या से क्या हो गया

Autres artistes de Film score