Mera Dil

Sameer

मेरा दिल कहने लगा
दिल मे कोई रहने लगा
रात दिन याद सताए
सपना तेरा आए जाए
में बना जबसे तेरा दीवाना
प्यार क्या है सनम मैने जाना

तूने मेरा चैन चुराया
चाहत का दर्द जगाया

मेरा दिल कहने लगा
दिल मे कोई रहने लगा

तन्हा जो कही में तेरा नाम लू
छ्चाने क्यूँ लगे बेखुदी

आके तु मुझे बाहो मे थाम ले
कहती है यह मेरी जिंदगी

बेताबियो को करार दे
आ ज़रा आ, मुझको प्यार दे

नींद गयी होश उड़ाया
कैसा नशा मुझपे छाया
मेरा दिल कहने लगा
दिल मे कोई रहने लगा

दिल मे धड़कने रहती है जिस तरह
मुझमे उस तरह तू सनम

तेरे बिन कभी यह साँसे ना चले
सांसो को है मेरी कसम

हर पल रहे सामने तू
अब मेरी यही है आरजू

मैने तुझे जब से पाया
दुनिया को पल मे भुलाया

Autres artistes de Film score