Dil Ki Aadat

Kumaar

एक तुम्हारी आँखों में
जीने का ख्वाब सजाया है
एक तुम्हारे हाथों में
रब्ब से हाथ लिखाया है
तुम बिन जी ना पाएँगे हम
ऐसी हालत है
एक तुमपे ही मरते रहना
दिल की आदत है
प्यार तुम्ही से करते रहना
दिल की आदत है
एक तुमपे ही मरते रहना
दिल की आदत है

जीने का तरीका तुमसे सीखा
तुमसे जाना है
इश्क़ सफ़र में रहबर अपना
तुमको माना है

जीने का तरीका तुमसे सीखा
तुमसे जाना है
इश्क़ सफ़र में रहबर अपना
तुमको माना है
एक जनम क्या अगले जनम भी
तुमको पाना है
दुनिया से क्या मतलब मुझको
तेरी चाहत है
एक तुमपे ही मरते रहना
दिल की आदत है
प्यार तुम्ही से करते रहना
दिल की आदत है
एक तुमपे ही मरते रहना
दिल की आदत है

Curiosités sur la chanson Dil Ki Aadat de Stebin Ben

Quand la chanson “Dil Ki Aadat” a-t-elle été lancée par Stebin Ben?
La chanson Dil Ki Aadat a été lancée en 2020, sur l’album “Dil Ki Aadat”.
Qui a composé la chanson “Dil Ki Aadat” de Stebin Ben?
La chanson “Dil Ki Aadat” de Stebin Ben a été composée par Kumaar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Stebin Ben

Autres artistes de Film score