Ek Do Teen Char

Anand Bakshi, RAHUL DEB BURMAN

कान पकड़ चल डुबकी मार
कान पकड़ चल डुबकी मार

एक दो हाँ तीन चार
अरे कान पकड़ चल डुबकी मार
फिर ना कभी तू किसी से शरारत करेगा
बोल करेगा हन करूँगा
फिर ना कभी तू किसी से शरारत करेगा
बोल करेगा हन करूँगा
एक दो हाँ तीन चार
चल कान पकड़ अरे डुबकी मार

दिल तेरा दीवाना तेरे गीत गाएगा
गली गली में देख लेना शोर मच जाएगा

अपने मन का भेद तू खोल ही ना पाएगा
तू क्या किसी से बोलेगा कुछ बोल ही ना पाएगा

दिल तेरा दीवाना तेरे गीत गाएगा
गली गली में देख लेना शोर मच जाएगा

अपने मन का भेद तू खोल ही ना पाएगा
तू क्या किसी से बोलेगा कुछ बोल ही ना पाएगा
मुँह पर लगा दूँगी ताला क्या
मुँह पर लगा दूँगी ताला
फिर ना कभी तू किसी से शिकायत करेगा
बोल करेगा हाँ करूँगा
एक दो हाँ तीन चार
चल कान पकड़ अरे डुबकी मार

हीररर डे इ इ इ इ हीररर डे इ इ इ इ

अपना दिल खुश करले लेकिन रखना याद तू
एक दिन मेरे प्यार में तड़पेगी होके बर्बाद तू

मेरा नाम ना लेगा आज के दिन के बाद तू
ऐसा सबक सिखाऊंगी तुझको रखेगा याद तू

हे अपना दिल खुश करले लेकिन रखना याद तू
एक दिन मेरे प्यार में तड़पेगी होके बर्बाद तू

मेरा नाम ना लेगा आज के दिन के बाद तू
ऐसा सबक सिखाऊंगी तुझको रखेगा याद तू
फिर ना बनेगा तू मजनू फिर ना बनेगा तू मजनू
फिर ना कभी तू किसी से मोहब्बत करेगा

जो भी हो लैला मजनू से मोहब्बत करेगा
क्या करेगा वोही करूँगा
क्या करेगा प्यार करूँगा
क्या क्या क्या क्या
क्या क्या क्या प्यार

Curiosités sur la chanson Ek Do Teen Char de Sudesh Bhosle

Qui a composé la chanson “Ek Do Teen Char” de Sudesh Bhosle?
La chanson “Ek Do Teen Char” de Sudesh Bhosle a été composée par Anand Bakshi, RAHUL DEB BURMAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sudesh Bhosle

Autres artistes de Film score