Mujhe Aaj Kuchh Na Kehna

ANAND BAKSHI, LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

चोरी से छुप छुपा के आया था मई लगा के
फिर पान भी चबाया फिर इतर भी लगाया
थोड़ा संभाल संभल के आया में सीधे चल के
पर लड़खड़ा गया में मेरी चोरी पकड़ी गयी ना
मुझे आज कुछ ना कहना मेरा दिल ठिकाने है ना
मुझे आज कुछ ना कहना मेरा दिल ठिकाने है ना
मुर्गे से बोली मुर्गी तोते से बोली मैना
मुझे आज कुछ ना कहना मेरा दिल ठिकाने है ना
मुझे आज कुछ ना कहना मेरा दिल ठिकाने है ना
उनका मज़ाक ठहरा मेरी तो जान गयी ना
मुझे आज कुछ ना कहना मेरा दिल ठिकाने है ना
मुझे आज कुछ ना कहना मेरा दिल ठिकाने है ना

मस्तिया और बढ़े और नशा छाए
झूम उठे मेरा दिल पास जो तू आए
जब तुझको देखता हू में दिल मे सोचता हू
जब तुझको देखता हू में दिल मे सोचता हू
इतनी हसीन है तू लड़की है या है जादू
हे गोरा गोरा मुखड़ा ये काले काले नैना
ये गोरा गोरा मुखड़ा ये काले काले नैना
मुझे आज कुछ ना कहना मेरा दिल ठिकाने है ना

अब तक हू में कुवरा मुश्किल है अब गुज़रा
अब तक हू में कुवरा मुश्किल है अब गुज़रा
मण्डपन सज़ा ही है बाज़ा भी बाज़ रहा है
चाहे तो साथ मेरे लेले तू सात फेरे
चाहे तो साथ मेरे लेले तू सात फेरे

अच्छा हू में अकेला शादी तो है झमेला
दिन रत की सलामी बीवी की है गुलामी
बीवी की है गुलामी बीवी की है गुलामी
फिर उसके बाद बचे रोते है अच्छे अच्छे
मुझको तो तोता बनके पिंजरे मे नहियो रहना
मुझे आज कुछ ना कहना मेरा दिल ठिकाने है ना
मुझे आज कुछ ना कहना मेरा दिल ठिकाने है ना

प्यार पर क़ैद है ना दिल के कोई पहरे
दूल्हा दुल्हन के है फुलो की तरहा चेहरे
ये रानी और वो राजा गूंजा खुशी का बाज़ा
ये रानी और वो राजा गूंजा खुशी का बाज़ा
ज़ारी है जशन शादी बाकी है रत आधी
नचुगा गौँगा रे में आज सारी रैना
नचुगा गौँगा रे में आज सारी रैना
मुझे आज कुछ ना कहना मेरा दिल ठिकाने है ना
मुर्गे से बोली मुर्गी तोते से बोली मैना
मुझे आज कुछ ना कहना मेरा दिल ठिकाने है ना
मुझे आज कुछ ना कहना मेरा दिल ठिकाने है ना
मुझे आज कुछ ना कहना मेरा दिल ठिकाने है ना
मुझे आज कुछ ना कहना मेरा दिल ठिकाने है ना

Curiosités sur la chanson Mujhe Aaj Kuchh Na Kehna de Sudesh Bhosle

Qui a composé la chanson “Mujhe Aaj Kuchh Na Kehna” de Sudesh Bhosle?
La chanson “Mujhe Aaj Kuchh Na Kehna” de Sudesh Bhosle a été composée par ANAND BAKSHI, LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sudesh Bhosle

Autres artistes de Film score