Allah Hu
अल्लाह हू मौला हू, मौला हू, मौला हू
हर शे है बेज़ार यहा पर, हर शे है बेज़ार
हर शे है बेज़ार यहा पर, हर शे है बेज़ार
जीवन एक सराय तेरे रहने, के दिन चार
हो जीवन एक सराय तेरे रहने, के दिन चार
अल्लाह हू मौला हू, अल्लाह हू मौला हू
अल्लाह हू मौला हू, अल्लाह हू मौला हू
ह्म वक़्त बनाए वक़्त मिटाए, दुनिया की तस्वीर
समय के आयेज सब झुकते है, राजा रंक फकीर
वक़्त बनाए वक़्त मिटाए, दुनिया की तस्वीर
समय के आयेज सब झुकते है, राजा रंक फकीर
वक़्त ने जिसको मारा है, वो क्या बच पाएगा
अल्लाह हू मौला हू, अल्लाह हू मौला हू
अल्लाह हू मौला हू, अल्लाह हू मौला हू
जीवन क्या है जीवन तो इक दर्द का किस्सा है
टूटे से कुछ सपने इस जीवन का हिस्सा है
जीवन क्या है जीवन तो इक दर्द का किस्सा है
टूटे से कुछ सपने इस जीवन का हिस्सा है
दुख मे जो सुख डुनधे वो ना पचछटाएगा रे
अल्लाह हू मौला हू, अल्लाह हू मौला हू
मौला हू, मौला हू
आँधियरे मैं खो जाएँगे च्चाया नाशवर है
ओर कितने जतन से सिच रहा तू काया नाशवर है
आँधियरे मैं खो जाएँगे च्चाया नाशवर है
ओर कितने जतन से सिच रहा तू काया नाशवर है
रूप रंग है ढलता बादल ढाल जाएगा रे
अल्लाह हू मौला हू, अल्लाह हू मौला हू
हो मान पांच्ची को बरबस कोई बाँध ना पाएगा
बाँध ना पाएगा
हाई सोने का पिंजरा भी उसको क्या भेहलाएगा
मान पांच्ची को बरबस कोई बाँध ना पाएगा
सोने का पिंजरा भी उसको क्या भेहलाएगा
तोड़ के पिंजरा एक दिन पांच्ची उड़ जाएगा रे
अल्लाह हू मौला हू, अल्लाह हू मौला हू
अल्लाह हू मौला हू, अल्लाह हू मौला हू
अल्लाह हू मौला हू, अल्लाह हू मौला हू
अल्लाह हू मौला हू..