Hai Jism

Sukhwinder Singh

है जिस्म मगर इस में अब जान नही है
तुझसे बिच्छाद के जीना आसान नही है
अब ज़िंदगी में कोई अरमान नही है

है जिस्म मगर इस में अब जान नही है
है जिस्म मगर इस में अब जान नही है
तुझ से बिच्छाद के जीना आसान नही है
अब ज़िंदगी में कोई अरमान नही है
तुझसे बिच्छाद के जीना आसान नही है

आलम धुवा धुवा है
मौसम है ठहरा ठहरा
हर सीमत बेआबसी है
तेरे दर्द का है फेहारा
कोई ख़्श्ी मेरे दर पे मेहमान नही है
तुझसे बिच्छाद के जीना आसान नही है

आँखो से नींदे रूठी दिल बेकरार है
आठो फेहार तारा ही मुझे इंतज़ार है
आँखो से नींदे रूठी दिल बेकरार है
आठो फेहार तारा ही मुझे इंतज़ार है
जज़बो में चाहतो का तूफान नही है
है जिस्म मगर इस में अब जान नही है
तुझसे बिच्छाद के जीना आसान नही है

Curiosités sur la chanson Hai Jism de Sukhwinder Singh

Quand la chanson “Hai Jism” a-t-elle été lancée par Sukhwinder Singh?
La chanson Hai Jism a été lancée en 2006, sur l’album “Is Dil Se”.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sukhwinder Singh

Autres artistes de Film score